कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत शकील अहमद अंसारी के दुख में हुई शामिल
रिपोर्ट नसीम अंसारी
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़) शकील अहमद अंसारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ग्राम प्रधान सराय के निवास पर कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने पहुंच कर उनके दामाद अनीस अहमद अंसारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और शकील अहमद अंसारी की इस दुख की घड़ी मे शामिल होकर उन्होंने उनकी हिम्मत बढाई अनुपमा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरा पूरा परिवार और पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में शकील अहमद अंसारी के साथ है विधायक अनुपमा ने कहा कि शकील अहमद अंसारी एक बहुत ही नेक दिल इंसान है और बहुत ही हिम्मत वाले हैं और ऐसे लोगों पर हमें गर्व हैं जो समाज की सेवा करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं वही शकील अहमद अंसारी ने कांग्रेस विधायक अनुपम रावत का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि इस दुखी घड़ी में शामिल होकर उन्होंने हमारी हिम्मत बढ़ाई अपने कीमती समय में से समय निकालकर उन्होंने हमारे निवास पर आकर हमारे दुख में हिस्सा लिया मे उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं।।।।।इस मौके पर मीर आलम, अलीशेर, आकिल अहमद, नाजिम साबरी प्रदेश महासचिव एवं संसदीय बोर्ड सदस्य लोक जनशक्ति पार्टी आर उत्तराखंड, मंजूर अहमद, राव इरशाद, महबूब अहमद, खलील अहमद, वकील अहमद, नौशाद अली, शेरू, आरिफ अली, शेफअली, आदि दुख मे शामिल हुए