Uncategorized

लक्सर क्षेत्र में ओवरलोडिंग पर शुगर मिल प्रबंधन ने जारी की चेतावनी, युद्धस्तर पर ओवरलोड वाहन जप्त करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल समेत सड़कों पर उतरेगा प्रशासन

लक्सर क्षेत्र में ओवरलोडिंग पर शुगर मिल प्रबंधन ने जारी की चेतावनी, युद्धस्तर पर ओवरलोड वाहन जप्त करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल समेत सड़कों पर उतरेगा प्रशासन

रिपोर्ट अर्सलान अली

लक्सर क्षेत्र की सड़के लगातार दर्दनाक और भयानक हादसों में इजाफे के कारण जैसे इन दिनों यमराज का घर बन चुकी है तो वंही पुलिस-प्रशासन के समक्ष हादसों में मर रही क्षेत्र की जनता का गंभीर विषय चिंता का बड़ा सबब बन रहा है मगर वर्तमान में अवैध खनन से भरे हुए और ओवरलोड वाहनों का काफिला लक्सर क्षेत्र की सड़कों पर यमराज का मददगार साबित हो रहा है हालांकि बुधवार की सुबह 11 बजे शुगर मिल प्रबंधन द्वारा पुष्टि के मुताबिक लिखित सूचना पत्र जारी करते हुए संबंधित ट्रांसपोर्टरों को अपने चालकों हेतु आदेश जारी करने का निर्देश जारी किया है जिसके मुताबिक वाहनों में ओवरलोड गन्ना नहीं भरने और स्कूल के निर्धारित समय सुबह 7 से 9 बजे तक और दोपहर 1 से 3 बजे तक शाम 5 से 7 बजे के मध्य लक्सर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने की हिदायत भी दी गई है इतना ही नहीं बल्कि अन्यथा की परिस्थितियों में पुलिस और प्रशासन को कार्यवाही में स्वतंत्र होने का हवाला भी दिया गया है वंही क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालेश्वर सिंह के मुताबिक हादसों में जनता के मरने से स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर प्रभाव नहीं होता है उनके मुताबिक ओवरलोड जैसा ज्वलंत मुद्दा प्रतिवर्ष उठाया जाता है उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन और शुगर मिल प्रबंधन की मिलीभगत से ही ओवरलोड को अंजाम दिया जाता है जिसका खामियाजा सिर्फ क्षेत्र की जनता भुगत रही है उनके मुताबिक हाल ही के दौरान कईं हादसे क्षेत्र में घटित हो चुके हैं इतना ही नहीं बल्की विपरीत दिशा में चलकर भी ओवरलोड वाहन चालकों द्वारा हादसों को जन्म दिया जा रहा है वहीं क्षेत्र के तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के मुताबिक शुगर मिल प्रबंधन द्वारा प्रशासन को आश्वस्त किया गया है कि ओवरलोड वाहनों को उनके द्वारा स्वीकारा नहीं जाएगा उन्होंने बताया कि उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का काफिला देखकर आदेश जारी किया गया है जिसके तहत एक निश्चित समयावधि के दौरान पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रशासन द्वारा सड़कों पर उतरकर ओवरलोड वाहनों को जप्त किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *