Uncategorized

एसएसपी ने किया खुलासा,करीब 8 लाख रुपए का माल बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार,।

रिपोर्ट पहल सिंह

एसएसपी ने किया खुलासा,करीब 8 लाख रुपए का माल बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार,।
लक्सर पुलिस के द्वारा दो सातीर चोरों को गिरफ्तार किया गया है उनसे करीब 8 लाख रुपए का संबंधित सामान भी बरामद हुआ है एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया 16 अक्टूबर 2024 की रात्रि को रायसी स्थित दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व दिनांक 25 नवंबर 2024 की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान तोड़कर लाखों के कपड़े व नकलदी चोरी संबंधी प्रकरणों में पीड़ित पक्षों द्वारा दी गई शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लगातार हो रही चोरी नकबजनी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस क्षेत्र अधिकारी लक्सर व प्रभारी निरीक्षक लक्सर को तत्काल मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे,खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अलग-अलग माध्यमों से जानकारी जुटाई गई सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना की जानकारी कर कड़ी से कड़ी जोड़कर मशक्कत करते हुए पुलिस टीम ने 5 दिसंबर 2024 को लक्सर क्षेत्र से दो संदिग्ध को सुल्तानपुर रायसी व थाना मडावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरों में की गई चोरी के माल के साथ दबोच लिया देवबंद सहारनपुर जेल में एक दूसरे के संपर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी,जेल से छूटने के बाद दोनों ने अपनी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए दोनों के द्वारा दिन में स्थान बदल बदल कर दिन में दुकानों मकान की रैंकिंग की गई और फिर रात में सेध लगाकर इन घटनाओं का अंजाम दिया गया, पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम जावेद पुत्र हबीब निवासी ग्राम माखियाली थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 51 वर्ष रवि सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी केशव नगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष बताया जावेद के खिलाफ पहले से संबंधित थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं रवि के खिलाफ भी पांच मुकदमे संबंधित दर्ज हैं उनसे जो सामान बरामद हुआ है उसमें आठ काले नीले बैग कपड़ों से भरे हुए कुल 323 नाग कपड़े कीमत करीब 5 लाख रुपए दो बड़े स्पीकर एक लैपटॉप एक मोबाइल फोन एक बायोमेट्रिक मशीन एक कार स्पीकर एक बड़ा थैला कुल 27 नग महिला सूट पीली धातु की चेन एक सफेद धातु की तगड़ी एक सफेद धातु के बीचवै दो जोड़ी एक जोड़ी पायल सफेद धातु की बताई गई उनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार लक्सर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमल कात रतूड़ी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शूरवीर सिंह अजीत तोमर ध्वजवीर सिंह अनूप पोखरियाल अरुण नेगी शामिल रहे पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को संबंधित मुकदमे में दाखिल कर पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *