प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से कि भेंट, तीन मांगसूत्रीय ज्ञापन भी सोपा,। देहरादून :- प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार मंन्द्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया, प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी से भेंट वार्ता की और स्थापना दिवस के उपलक्ष में उनको पीआरडी जवानों के हित में तीन बिंदुओं का ज्ञापन भी सौपा, माननीया मंत्री जी ने विश्वास दिलाया कि इन बिन्दुओं पर सकारात्मक उद्घोषणा करेंगे,और संगठन के प्रदेश संयोजक ने स्थापना दिवस के दिन पीआरडी जवानों का एक दिवसीय अवकाश की मांग भी की, उन्होंने माननीय मंत्री के समक्ष यह भी प्रस्ताव रखा कि ब्लॉक कमांडर हल्का सरदारों व समस्त प्रान्तीय रक्षक दल के जवान भी पीआरडी स्थापना दिवस के दिन एक दिवसीय अवकाश के विभागीय निर्देश दिए जाए, ताकि सभी प्रांतीय रक्षक दल के जवान स्थापना दिवस में प्रतिभाग कर सके, उसके लिए भी माननीय मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक दिन का अवकाश पीआरडी स्थापना दिवस के दिन अगले वर्ष 2025 से पीआरडी स्थापना दिवस सभी जनपदों में जनपदवार मनाया जाएगा,जिसके लिए संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार जताया,प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित जनपद देहरादून के जिला अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत, जनपद हरिद्वार के प्रदेश संयोजक प्रभारी मदन पाल, सक्रिय सदस्य पंकज कुमार अमन कुमार,कलावती आदि मौजूद रहे,
Related Articles
एसएसपी हरिद्वार की पहल पर जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l एसएसपी हरिद्वार की पहल पर जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में आयोजित की गई चौपाल बहादराबादड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार को नशा मुक्त करने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद के थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा जनता को जागरूक हेतु […]
महिला बनकर हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट करने वालों का खुलासा, चार दबोचे
*महिला बनकर हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट करने वालों का खुलासा, चार दबोचे✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली नागल. गत दिनों हाईवे पर महिला बनकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।मिली जानकारी के अनुसार गुलजार पुत्र मुनसाद मोहल्ला गुर्जरवाडा कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर द्वारा थाना […]
थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस द्वारा 12 वर्षीय नाबालिक बालक को किया परिजनों सपुर्द
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lथाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस द्वारा 12 वर्षीय नाबालिक बालक जो कि थाना श्यामपुर पीठ बाजार में धूमता हुआ पाया गया, को सकुशल उसके परिजन (ताऊ जी) श्री मोहन नानेद सिंह निवासी ग्राम नानका थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को किया सुपुर्द………………….