Uncategorized

बांग्लादेश में सनातनी धर्म पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एसडीएम के माध्यम से सोपा प्रधानमंत्री को ज्ञापन

रिपोर्ट लक्सर
फरजाना खातून
बांग्लादेश में सनातनी धर्म पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एसडीएम के माध्यम से सोपा प्रधानमंत्री को ज्ञापन
लक्सर तहसील परिसर में सनातनी धर्म एवं अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आयोजन किया गया है प्रभात आर्य समाजसेवी ने कहा कि हम अपने सनातनी धर्म को बचाने के लिए सभी काम करेंगे उन्होंने कहा हमने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सोफा है जिसमें बांग्लादेश सरकार को शुद्ध बुद्धि के लिए कहा है वही स्वामी ने कहा कि हम हर जगह बांग्लादेश सरकार के खिलाफ यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं जिससे सनातनी धर्म एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रख सके राहुल अग्रवाल ने कहा कि आर्य समाज राष्ट्रवाद की प्रबल समर्थक सामाजिक संस्था है आजादी के पूर्व भी एवं स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भी आर्य ने देश व सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं बांग्लादेश में वर्तमान में अल्पसंख्यकों को वह सनातनी भाइयों बहनों के साथ हो रहे अत्याचार के समय संपूर्ण आर्यस जगत सनातन धर्म की रक्षा के लिए कर्ज संकल्प है कार्यक्रम मेंसंजय शर्माभारतीय किसान यूनियन लोकके अध्यक्षएवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे स्वामी डॉ सुरेंद्रlनंद , यज्ञ पुरोहित आचार्य सुनील शास्त्री ,चंद्र प्रकाश आर्य प्रदेश मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड, राहुल अग्रवाल मंत्री आर्य समाज लक्सर, धनपत राय आर्य संरक्षक आर्य समाज लक्सर ,गौरव आर्य कोषाध्यक्ष आर्य समाज लक्सर , प्रभात आर्य जिला प्रभारी पतंजलि हरिद्वार, विक्रांत आर्य अधिष्ठाता आर्य वीर दल, अजय वर्मा, एडवोकेट राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता, एडवोकेट भूपेंद्र निगम, एडवोकेट सुशील सिंघल, सुरेश पेंटर ,एडवोकेट उदय पाल पवार, एडवोकेट सदीप चौधरी, एडवोकेट मनमोहन शर्मा, एडवोकेट पंकज गुप्ता, सुरेश कुमार त्यागी, राजपाल जी, बीरबल आर्य, सुखपाल आर्य, मोहित शर्मा, एडवोकेट प्रदीप चौधरी, प्रमोद आर्य, आदित्य चौधरी, जितेंद्र सिंघल आदि अनेक आर्य बंधु उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *