रिपोर्ट नौशाद अली
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगजीतपुर खंड के द्वारा डिग्री कॉलेज फेरूपुर रामखेड़ा में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मेंद्र चौहान प्रधानाचार्य आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में फेरूपुर मंडल और जगजीतपुर मंडल की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में फेरूपुर मंडल की टीम ने जगजीतपुर मंडल की टीम को 12 अंकों से हरा दिया। दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया फेरूपुर मंडल की टीम ने 28 अंक बनाए। इसके जवाब में जगजीतपुर मंडल की टीम 16 अंक की बना सकी। इस अवसर पर खंड कारवां अंकुर कुमार, खंड व्यवस्था प्रमुख दिनेश चौहान, राकेश शर्मा, खंड संपर्क प्रमुख रवि चौहान, खंड शारीरिक प्रमुख मनप्रीत, चंद किरण सिंह, धनंजय सैनी, मोहित कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।