बोलेरो पिक-अप चोरी प्रकरण में 10 माह से फरार चल रहे ₹25000/- के ईनामी को दबोचा l
बहादराबाद 9 दिसम्बर ( महिपाल )
वांछित/ईनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में हरिद्वार पुलिस द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सधे हुए निर्देशन में लगातार प्रयास करते हुए आए दिन बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ा जा रहा है।
इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने एसटीएफ कुमाऊं के साथ मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लगातार 10 महीनों से फरार चल रहे ₹25000/- के ईनामी को दबोच कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
क्या था मामला–
दिनांक 10.02.2024 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास से असलम पुत्र असगर की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रानीपुर में धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्रमशः 03 आरोपितों अब्दुल कादिर, गुलशान व अर्शलान उर्फ अर्श को दिनांक 12.फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया गया वाहन बोलेरो पिकअप बरामद करते हुए जेल भेजा गया था।
यह जानकारी चौथे अभियुक्त ‘फिरोज’ को मिलते ही फिरोज लापता हो गया और लगातार पुलिस की भनक लगते ही थोड़े-थोड़े समय बाद अपने ठिकाने बदल रहा था।
फिरोज की गिरफ्तारी में लगी हुई पुलिस टीमों द्वारा दिन-रात मेहनत करते हुए लगातार प्रयास किया जा रहा था। कई बार गैर प्रान्तों में संभावित स्थलों पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस की भनक लगते ही तुरंत अपना ठिकाना बदल लेता था जिस कारण इसको पकड़ना मुश्किल हो गया था।
समय-समय पर मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध समीक्षा के दौरान भी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वांछित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।
अभियुक्त फिरोज पर 27/02/24 को ₹5000 का तथा लगातार फरार रहने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिनांक 04/12/24 को ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया।
फिरोज पर लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे इस कारण पुलिस की हर पैंतरेबाज़ी के बारे में जानता था। इनामी फिरोज जौनपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भेष बदलकर, आमजन के बीच घुल मिलकर कंबल और चादरों की फेरी लगाने का काम करता था और हमेशा चौकन्ना रहता था।
वांछित की तलाश में पुनः सरगर्मी से जुटी कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सटीक सूचना मिलने पर कल एस टी एफ कुमांऊ व सी0आई0यू0 हरिद्वार के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ₹25000 के इनामी फिरोज को पीर वाला बाग, कस्बा ककरोली, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से धर दबोचने में सफलता हासिल की।
पांचवी पास फिरोज कैसे अपराध की दुनिया में उतरा, जिस पर हैं लगभग तीन दर्जन मुकदमें, —
पांचवी पास फिरोज छोटी उम्र से ही अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गया था क्योंकि अपराधी किस्म के व्यक्तियों के संपर्क में आने व घर के आर्थिक हालात अच्छे न होने के कारण छोटी मोटी चोरियां कर लिया करता था फिर अच्छी संगत न मिलने पर धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में उतरता चले गया और चोरी की चीजों को बेचकर मिले पैसों से भांग व शराब के नशे का आदी हो गया।
इनामी फिरोज आदतन अपराधी है जिस पर चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि करीब 03 दर्जन मुकदमों की लंबी चौड़ी फ़ेहरिस्त है एवं मुजफ्फरनगर उ.प्र. का हिस्ट्रीशीटर भी है।
फिरोज द्वारा बताया गया कि उसके ऊपर अत्यधिक मुकदमे हैं जमानत इत्यादि में जिनकी फीस भी देनी होती है जिस कारण कोर्ट कचहरी, नशे आदि खर्चे पूरे करने के लिए चोरी इत्यादि वारदातों को अंजाम देता था।
आरोपित का विवरण-
फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ककरोली जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
आपराधिक इतिहास फिरोज-
- मु0अ0सं0 295/18 धारा 307 भादवि चालानी थाना ककरौली मु0मगर
- मु0अ0सं0 296/18 धारा 25 शरव अधि० चालानी थाना ककरौली मु0नगर
- मु0अ0सं0 427/18 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना ककरौली मु०नगर
- मु0अ0सं0 02/19 धारा 307 भादवि चालानी थाना ककरौली मु0नगर
- मु0अ0सं0 04/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 420/467/468 भादवि बालानी थाना ककरौली मु0नगर
- मु0अ0सं0 64/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना ककरौली मु0नगर
- मु0अ0सं0 169/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि० चालानी थाना ककरौली मु0नगर
- मु0अ0सं0 139/24 धारा 303(2) डीएनएस चालानी धाना ककरौली मु०नगर
- मु0अ0सं0 1902/16 धारा 307/414/420/467/468/471 भादवि चालानी को नगर मु0नगर
- मु0अ0सं0 1906/16 धारा 4/25 शरण अधि० चालानी थाना ककरौली मु0नगर
- मु0अ0सं0 1400/17 धारा 392/411 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु0नगर
- मु0अ0सं0 1404/17 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु0नगर
- मु0अ0सं0 1406/17 धारा 307 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
- मु0अ0सं0 1407/17 धारा 3/25 शरव अधि० चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
- मु0अ0सं0 1410/17 धारा 420/ 467/ 468/ 471 भादवि नई मण्डी मु0नगर
- मु0अ0सं0 236/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
- मु0अ0सं0 1053/18 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना नई मण्डी मु०नगर
- मु0अ0सं0 128/18 धारा 307 भादवि चालानी थाना सिखेडा मु०नगर
- मु0अ0सं0 129/18 धारा 25 शस्त्र अधि० चालानी थाना सिखेडा मु०नगर
- मु0अ0सं0 06/19 धारा 420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी चालानी थाना पुरकाजी मु0नगर
- मु0अ0सं0 04/19 धारा 307 भादवि चालानी थाना पुरकाजी मु०नगर
22.मु0अ0सं0 516/19 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना बुढाना मु0नगर
- मु0अ0सं0 22/20 धारा 307/414 भादवि चालानी थाना बुढाना मु०नगर
- मु0अ0स0 23/20 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि० चालानी थाना बुढाना मु०नगर
25 . मु0अ0सं0 41/21 धारा 307 भादवि चालानी थाना मीरापुर मु०नगर
- मु0अ0सं0 43/21 धारा 414/420/465/468 भादवि चालानी थाना मीरापुर मु०नगर
- मु0अ0सं0 183/24 धारा 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि० चालानी थाना कांधला शामली
- मु0अ0सं0 146/24 धारा 305(2)/317 (2) बीएनएस चालानी थाना जानसठ मु०नगर
- मु0अ0सं0 798/18 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना इंचौली मेरठ
- मु0अ0सं0 258/19 धारा 147/148/149/307/323/336/504 भादवि चालानी थाना शाहपुर मु० नगर
- मु0अ0सं0 26/20 धारा 380 भादवि चालानी थाना फुगाना मु०नगर
- मु0अ0सं0 03/17 धारा 307/414 भादवि चालानी थाना फुगाना मु०नगर
- मु0अ0सं0 1050/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 चालानी कोतवाली मु0 नगर
- मु0अ0सं0 1985/16 धारा 3307 भादवि चालानी कोतवाली मु0 नगर
- मु0अ0सं0 53/24 धारा 379/411/34 भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार