Uncategorized

मंगलौर क्षेत्र में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस बल ने की कार्रवाई

रिपोर्ट ओमवीर सिंह

मंगलौर क्षेत्र में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस बल ने की कार्रवाई

मंगलौर, 9 दिसंबर 2024
आज सुबह 5:30 बजे, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) की विजिलेंस टीम पुलिस बल (पीएससी) के साथ मंगलौर थाने पहुंची। इसके बाद टीम ने रूड़की ग्रामीण डिविजन के तहत उपखंड मंगलौर और झबरेड़ा के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया।

सुबह 7 बजे शुरू हुए इस अभियान के तहत ग्राम थिथकी, गदरजुड़डा, टिकौल कला और मानकपुर आदमपुर में कुल 110 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इनमें ग्राम थिथकी से 28, गदरजुड़डा से 33, टिकौल कला से 25, और मानकपुर आदमपुर से 14 मामले शामिल हैं।

जांच के दौरान ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम के साथ धक्का-मुक्की की और टीम को गांवों में जांच करने से रोकने की कोशिश की। हालात बिगड़ने पर पीएससी बल ने हस्तक्षेप करते हुए ग्रामीणों को तितर-बितर किया।

इस अभियान का नेतृत्व विजिलेंस टीम के अधिशासी अभियंता ई. अरुण कांत और ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता ई. विनोद कुमार पांडे ने किया। टीम में पुलिस निरीक्षक मारुत साह और उपनिरीक्षक संजीव त्यागी भी पीएससी बल के साथ मौजूद रहे।

अभियान में विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता ई. हनुमान सिंह रावत, ई. धनंजय, ई. विकास, ई. रोबिन सिंह मोरिया, उपखंड अधिकारी लंढौरा ई. गुलशन बुलानी, मंगलौर ई. अनुभव सैनी, झबरेड़ा ई. मोहम्मद रिजवान, और जेई ईश्वर चंद्र, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, फैज़ मोहम्मद, विकास कुमार, और संजना सिंह उपस्थित रहे।

यह चेकिंग अभियान बिजली चोरी पर रोक लगाने और उपभोक्ताओं को बिजली के वैध उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया। विजिलेंस टीम ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि बिजली चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *