डॉ. कदम सिंह बालियान को डॉ. अम्बेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. कदम सिंह बालियान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय दलित जागरण मंच, को डॉ. अम्बेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें समाज में दलित समुदाय के उत्थान, सामाजिक न्याय और समानता के लिए किए गए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. कदम सिंह बालियान ने इस अवसर पर कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए एक प्रेरणा है और वह अपने कार्यों को और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा यह पुरस्कार उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जिन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को समाज में प्रसारित करने और दलित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस कार्यक्रम में देशभर से कई प्रतिष्ठित हस्तियां और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मानित होने पर डॉ. बालियान को समाज के विभिन्न वर्गों से बधाई संदेश मिल रहे हैं।