रुड़की।कुष्ठ आश्रम में सर्व समाज सेवा संगठन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम चौधरी के द्वारा अपनी टीम के साथ ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए।कार्यक्रम में कुष्ठ आश्रम में सभी असहाय एवं कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरित करते हुए नीलम चौधरी ने कहा कि इससे सभी को कड़ाके की ठंड से बचाव करने में सहायता मिलेगी।कहा कि सर्व समाज संगठन गत अनेक वर्षों से समाज की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है तथा इसी प्रकार समाज सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन कर गरीब व असहाय लोगों की मदद करता है।संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम चौधरी ने बताया कि वे नि:स्वार्थ भाव से अपने संगठन के द्वारा भेदभाव किए बिना सभी की सेवा करती आ रही हैं और गरीबों व असहायों की जीवन भर इसी प्रकार मदद करती रहेंगी। इस अवसर पर सचिव रविन्द्र बंसल,रचना वर्मा,किरण पटेल,मोनू जलवीर,रीता शर्मा,मातुश्री,सुषमा बसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Related Articles
राशन की काला बाज़ारी की सूचना पर उप जिलाधिकारी ने छापा मार कर बड़ी मात्र में सरकारी चावल पकड़ा l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा राशन की काला बाज़ारी की सूचना पर उप जिलाधिकारी ने छापा मार कर बड़ी मात्र में सरकारी चावल पकड़ा lउप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होने पर बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल पर छापेमारी की कार्यवाई की, जिसमें भारी मात्रा में सरकारी चावल उक्त राइस […]
समिति की महिलाओं ने शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य कमाया।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lसमिति की महिलाओं ने शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य कमाया। बहादराबाद। के. आर. समिति बहादराबाद के सदस्यों ने कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क भंडारे का आयोजन किया। जिसमें हलवा, पूरी, कड़ी, चावल पीने का शुद्ध पानी पिलाकर शिव भक्तों की सेवा कर पुण्य कमाया समिति के लोगों ने पहले भी इस […]
शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है हरिद्वार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकांवड मेला क्षेत्र में शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है अब सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र कांवडियों से ही भरा हुआ है। डाक कांवड़ के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र में डाक कांवडियों की लगातार वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक, ललतारा […]