आगामी चुनाव के लिए शराब को स्टॉक करने का था प्लान
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद पुलिस को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सख्त चैकिंग करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर की जा रही कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं।
ताजातरीन मामला थाना बहादराबाद क्षेत्र का है जहां पुलिस टीम ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए निकाय चुनाव के समय बेचने के लिए स्टॉक बनाने की जुगत में लगे 02 शराब तस्करों को आई-10 कार से शराब तस्करी करते हुए 20 पेटी देशी शराब (माल्टा मार्का) के साथ दबोचा गया।
तस्करों का विवरण-
1- विशाल पुत्र बीरम सिंह निवासी ग्राम सड़ोली थाना झबरेडा हरिद्वार
2- राहुल पुत्र जागशेर निवासी रणदेवी थाना नकुड सहारनपुर