Uncategorized

रुड़की नगर निगम में मेयर का टिकट चाहने वालों की लगी लंबी लाइन,फोनिक्स की महासचिव व समाज सेविका मेघा जैन ने भी किया अपना आवेदन

रुड़की नगर निगम सीट महिला आरक्षित होते ही भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी कतार लग गई है।वार्ड स्तर से लेकर जिले स्तर तक का पदाधिकारी भी अब अपनी-अपनी पत्नियों के आवेदन पत्र लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंच रहे हैं,हालांकि भाजपा में मजबूत दावेदारों की भी कमी नहीं है,इसी मजबूत कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है,जो लंबे समय से राजनीतिक और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।पूर्व विधायक के पौत्र चैरब जैन टिकट की दौड़ में सबसे ऊपर देखे जा रहे हैं,हालांकि सामान्य महिला सीट होने के बाद अब उनकी धर्मपत्नी मेघा जैन ने जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को आवेदन देकर टिकट की मांग कर दी है।उन्होंने कहा है कि अगर उनपर पार्टी ने भरोसा जताया तो वह निश्चित इस बार रुडकी नगर निगम की सीट बीजेपी की झोली में डालकर दिखाएंगी।उत्तराखंड राज्य निर्माण को चौबीस वर्ष पूरे हो चुके हैं और राज्य निर्माण के बाद से रुड़की नगर पालिका तथा नगर निगम में अब तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना परचम नहीं लहराया है,लेकिन उनका दावा है कि वह पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं और लगातार जनता के बीच जाकर उनके दुख-सुख में शामिल हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।कहा कि भाजपा आला कमान पर उन्हें पूरा भरोसा है,यदि उन्हें मौका दिया गया था इस बार वह रुड़की नगर निगम में मेयर बनाकर यह सीट भाजपा के खाते में डलवाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *