रुड़की नगर निगम सीट महिला आरक्षित होते ही भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी कतार लग गई है।वार्ड स्तर से लेकर जिले स्तर तक का पदाधिकारी भी अब अपनी-अपनी पत्नियों के आवेदन पत्र लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंच रहे हैं,हालांकि भाजपा में मजबूत दावेदारों की भी कमी नहीं है,इसी मजबूत कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है,जो लंबे समय से राजनीतिक और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।पूर्व विधायक के पौत्र चैरब जैन टिकट की दौड़ में सबसे ऊपर देखे जा रहे हैं,हालांकि सामान्य महिला सीट होने के बाद अब उनकी धर्मपत्नी मेघा जैन ने जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को आवेदन देकर टिकट की मांग कर दी है।उन्होंने कहा है कि अगर उनपर पार्टी ने भरोसा जताया तो वह निश्चित इस बार रुडकी नगर निगम की सीट बीजेपी की झोली में डालकर दिखाएंगी।उत्तराखंड राज्य निर्माण को चौबीस वर्ष पूरे हो चुके हैं और राज्य निर्माण के बाद से रुड़की नगर पालिका तथा नगर निगम में अब तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना परचम नहीं लहराया है,लेकिन उनका दावा है कि वह पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं और लगातार जनता के बीच जाकर उनके दुख-सुख में शामिल हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।कहा कि भाजपा आला कमान पर उन्हें पूरा भरोसा है,यदि उन्हें मौका दिया गया था इस बार वह रुड़की नगर निगम में मेयर बनाकर यह सीट भाजपा के खाते में डलवाएंगे?
Related Articles
युवक मंगल दल द्वारा कंप्यूटर सेंटर की दुकान का उद्घाटन किया गया
रिपोर्ट सलीम उमर आज दिनांक : 30 मई 2023 हरिद्वार l आर्थिक सहायता से प्राप्त धनराशि से महिला मंगल दल डालूवाला द्वारा सिलाई प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर की दुकान का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा ब्लॉक कमांडर रामकुमार हल्का सरदार रामजी […]
5000रूपये का इनामी फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
5000रूपये का इनामी फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार खानपुर पुलिस ने ₹5000 के इनामी अभियुक्त को मसखन फिना बिजनौर उत्तर प्रदेश से देर रात दबिश देकर गिरफ्तार किया है खानपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इनामी श्रेणी में उद्योषित ₹5000 इनाम रखा था […]
मोबाईल चोर गिरफ्तार
मोबाईल चोर गिरफ्तार lबहादराबाद 14 अगस्त ( महिपाल ) सिडकुल पुलिस ने एक मोबाईल चोर को सिडकुल के दवा चौक से गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने शगुन त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदूद के घर से चोरी किया मोबाईल सहित एक दूसरा मोबाईल भी बरामद किया l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया […]