उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा आज दिनाँक 18/12/2024 को प्रात: 10:00 AM से 04:00 PM तक ग्राम मिमलाना ब्लॉक सदर जनपद मुजफ्फरनगर में ज़िला चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया जी की अध्यक्षता में जनरल मिनी हैल्थ स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन फीता काटकर ग्राम प्रधान मुरसलीन जी ने किया। ART मेडिकल अधिकारी डॉक्टर मुजीबुर्रहमान जी के द्वारा शिविर में आए लाभार्थियों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया। शिविर में एच०आई०वी० परामर्श और परिक्षण,
सिफलिस जांच, एस०टी०आई० प्रबंधन, टी०बी० जांच, प्रसव पूर्व जांच, किशोर/किशोरी को परामर्श,बच्चो को टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग परामर्श, आदि सेवाए प्रदान की। शिविर में मखियाली सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर अन्नू चौधरी जी व उनकी पूरी टीम के द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। टी . आई. परामर्शदाता सेराज खान, हरिओम जी (SS LT), SSORW ( दीपक कुमार, मोहित कुमार) राष्टीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से परामर्शदाता(शोभित कुमार ),STI/RTI परामर्शदाता राजीव कुमार, एएनएम आशाएं आदि उपस्थित रहे।
शिविर में सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर साजिद अली व एसएसके टीम के द्वारा हेल्थ शिविर में वस्तुओं का प्रबंध किया गया।
साजिद अली
एस०एस० मैनेजर
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र मुजफ्फरनगर