बाबा भीमराव अंबेडकर के अपमान के विरुद्ध समाजवादी पार्टी कल देगी ज्ञापन -साजिद हसन
मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि संविधान रचियता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का देश की संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किये गए अपमान से पूरा देश सकते में है। समाजवादी पार्टी बाबा साहेब के अपमान पर लगातार संसद से लेकर सड़क तक भाजपा आरएसएस की इस मानसिकता व कृत्य का घोर विरोध कर रही है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर कल दिनांक 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व व वरिष्ठ नेताओ, पदाधिकारियो की उपस्थिति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की सख्त निंदा व बर्खास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को सौंपेंगी।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ से कल प्रातः 11 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचने की अपील की।