Uncategorized

नगर निगम रुड़की के चुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मी,भाजपा पर्यवेक्षकों के सामने दिनभर मेयर पद के तीन दर्जन दावेदारों की हुई राय-शुमारी

रुड़की।नगर निगम के मेयर चुनाव में राय-शुमारी में तीन दर्जन महिला प्रत्याशियों ने अपना आवेदन-पत्र पर्यवेक्षकों के रूप में रुड़की पहुंचे सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर,राज्य मंत्री मधु भट्ट व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली के समक्ष पेश किया।आवेदन स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि रुड़की में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में सबका विश्वास बढ़ा है।पूर्व राज्यमंत्री तथा बीएम कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट की पुत्रवधू रेखा शर्मा ने रुड़की भाजपा कार्यालय पर दलबल के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत किया। रेखा शर्मा की प्रबल दावेदारी को आज देखकर नगर में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं में उत्साह और उल्लास देखने को मिला।रेखा शर्मा के पति एडवोकेट पंडित रजनीश शर्मा सामाजिक कार्यों तथा जनकल्याण के कार्यों में नगर में अग्रणी माने जाते हैं,यही नहीं उनका परिवार,उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि एक उच्च ब्राह्मण परिवार की रही है,जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भी अपना योगदान दिया है।आज रेखा शर्मा ने जब अपना आवेदन चुनाव पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया,तो उसमें भारी संख्या में हर वर्ग,हर जाति तथा हर समाज से लोग व कार्यकर्ता मौजूद थे,यही नहीं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व भाजपा कार्यकर्ता तथा जन संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता भी उसमें मौजूद थे।इस दौरान कई समर्थकों ने अपनी प्रतिज्ञा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि रेखा शर्मा को रुड़की मेयर का टिकट भाजपा से मिलता है तो उनको हर वर्ग,हर धर्म और हर समाज के लोगों का भारी समर्थन मिलेगा तथा पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट की सामाजिक,शैक्षिक सेवाओं का लाभ उनको मिलेगा।उन्होंने कहा कि उनके निर्देशन में लाखों की संख्या में जो छात्र विभिन्न पदों पर आसीन हो देश के लिए सेवाएं दे रहे हैं तथा बीएम शिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं,उनके समस्त परिवार भी अपनी आस्था उनके प्रति रखते हैं,जिसका लाभ भी रेखा शर्मा को मिलना तय है,बहरहाल यह तो आने वाला समय ही बताया कि भाजपा हाईकमान किस प्रत्याशी को अपना विधिवत प्रत्याशी घोषित करता है,क्योंकि तीन दर्जन से अधिक महिला प्रत्याशियों ने अब तक अपने-अपने स्तर पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *