सिचाई विभाग को छोटी नहर पटरी से अतिक्रमण हटाने पहुंची उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की टीम को झेलाना पड़ा ग्रामीणों का विरोध l
बहादराबाद 21 दिसम्बर ( महिपाल )
छोटी नहर की पटरी पर अतिक्रमण हटाने पहुंची उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा जिसके चलते टीम को वापस लौटना पड़ा l शनिवार को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की टीम बहादराबाद में नहर किनारे हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने नहर पटरी पर स्थित चाय, मांस की दुकानों और भोजनालय को हटाना शुरू कर दिया। वही झोपडी बनाकर रह रहे घुमंतु जाती के लोग को अपना समाना उठाने के लिए कह दिया। इस दौरान बहादराबाद ग्राम प्रधान नीरज चौहान को मामले की जानकारी मिली तो वह अपने समर्थकों के साथ अतिक्रमण हटा रही सिंचाई विभाग टीम को रोकने के लिए पहुंच गए। इस दौरान ग्राम प्रधान ने टीम से कहा कि अवैध रूप से हरिद्वार रोड पर लग रही ट्रक पार्किंग को हटाए जाने कि बात कही। प्रधान ने कहा कि ट्रकों की वजह से प्रतिदिन जाम लगता है अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन अवैध पार्किंग को प्रशासन नहीं हटा रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क किनारे नहर पटरी पर लग रही ट्रक पार्किंग को हटवा दे। झोपड़ियों का अतिक्रमण वह स्वयं हटवा देंगे। जिस पर सिंचाई विभाग के डी आर ओ निर्जेश कुमार ने कहा कि वह पहले ट्रकों को हटवाकर तब यहां अतिक्रमण हटाएंगे। जिस पर ग्राम प्रधान ने सहमति दे दी इस दौरान उनके साथ पूर्व ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार लल्ला,संगीत चौहान,बाली पाल,इरशाद छोटा आदि सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। वही सिचाई विभाग की ओर से डी पी ओ मुनेश शर्मा,जे ई राजकुमार, जिलेदार दिवेश, अमीन राकेश कुमार मोज़ूद रहे l