Uncategorized

निशुल्क जांच व स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी जनता की भारी भीड़,सचिन गुप्ता के संयोजन में लगाए शिविर में नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर विनय गुप्ता सहित अनेक डॉक्टरों ने दी सेवाएं

रुड़की।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता के संयोजन में मोहनपुरा स्थित एक विशाल जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया,जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने विभिन्न रोगों की जांच करवा चिकित्सिय लाभ उठाया।चिकित्सा शिविर में नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर विनय गुप्ता,डॉक्टर जेपी नय्यर एवं डॉक्टर संगीता जैन आदि ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य नगर की जनता की सेवा के साथ-साथ यहां का विकास कराना भी है।वह पिछले अनेक वर्षों से किसी न किसी रूप में नगर की जनता की सेवा करते आ रहे हैं तथा इस बार रुडकी नगर निगम की सीट महिला आरक्षित हुई है,तो उनकी धर्मपत्नी जो लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं,यदि कांग्रेस पार्टी का आदेश हुआ तो वह चुनाव मैदान में उतरकर जनता की बेहतर ढंग से सेवा करेंगी।समाजसेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि आज लगाए गए शिविर में हजारों की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य से हमेशा से ही नगर की जनता की सेवा करना रहा है और वह हर समय लोगों की सुख-दुख में खड़े रहते हैं।कहा कि यदि पार्टी का आदेश तथा जनता का आशीर्वाद मिला तो वह चुनाव मैदान में पूरे दमखम के साथ उतरेंगी।इस अवसर पर धीरज मिश्रा,नितिन त्यागी,ममता रानी,रेनू सक्सेना,मनीषा,मोहित त्यागी,सौरभ सैनी, मनोज जयंत,सुधीर चौधरी,मेलाराम प्रजापति,नितिन चौधरी,देवेंद्र पाल गुप्ता,दीपक कुमार,चंचल प्रधान, राहुल कनौजिया,दीपक वर्मा,अजय कुमार,राजू घाघट,अमित चटवाल,बबलू गोदियाल,विवेक गुजराल,अरुण पंडित, वासु टांक,रिंकी चौहान,नमन कुमार,सागर,शकील अहमद,ऋषभ घाघट, उदय घाघट,लाखन,अरुण, सलमान खान,जाकिर हुसैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *