रुड़की।महानगर पुरोहित जनकल्याण ट्रस्ट व आशीर्वाद एनक्लेव विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित अष्टम श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के शुभारंभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया। लक्ष्मी नारायण मंदिर माँ गंगा तट पर मुख्य यजमान समाजसेवी एडवोकेट नवीन कुमार जैन व श्रीमती दीपा जैन समाजसेविका ने आचार्य रजनीश शास्त्री व अन्य आचार्यगणों द्वारा विधिवत पूजन करा कर समस्त एकत्र आचार्यगण का संम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।तदुपरांत श्रीमद् भागवत कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ महानगर के मुख्य बाजारों से भृमण करते हुए कथा स्थल आशीर्वाद एनक्लेव पहुँची।आचार्य रजनीश शास्त्री ने बताया कि कलयुग में मानव जाति के उद्धार का मुख्य स्त्रोत अट्ठारह महापुराणों में सर्वस्व उत्तम श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना है,इसी से समस्त पापों का नाश हो प्रत्येक मनुष्य कल्याण होता है।समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति सहज ही प्राप्त कर लेता है।आचार्य ने कहा कि शाम तीन बजे छः बजे तक कथा होगी और आगामी अट्ठाईस दिसम्बर तक कथा चलेगी।कथा के अगले दिन महायज्ञ और भंडारे का प्रसाद वितरण कार्यक्रम रहेगा।भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ही मानव जीवन का मूल सार है।कलश यात्रा में पार्षद राकेश गर्ग,विशाल आहूजा,अमित सेन,सुनील धीमान,राजन आहूजा,बिजेंद्र माहेश्वरी, सुधीर चौधरी,सचिन गोंड़वाल,अनुज आत्रेय,सुजीत शर्मा आदि बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
Related Articles
पुलिस विभाग में 37 सालो तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त निरीक्षक ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lपुलिस विभाग में 37 सालो तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त निरीक्षक ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में हरिद्वार शहर के भू-माफियाओं एवं हाईडल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर मिलीभगत कर उसे मानसिक परेशान व उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी एक विज्ञिप्ति में सेवानिवृत्त निरीक्षक […]
सिविल लाइन पुलिस ने स्पा सैटर पर की छापेमारी।
सिविल लाइन पुलिस ने स्पा सैटर पर की छापेमारी। ✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने भी स्पा सैन्टर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस को लंबे समय से हरिद्वार रोड पर चल रहे स्पा सैन्टर पर देहव्यापार की खबरें मिल रही थी फिलहाल पुलिस ने स्पा सैन्टर से तीन लड़कियों समेत दो […]
बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगा केंद्रीय गृहमंत्री का फूंका पुतला,सचिन गुप्ता व चौधरी राजेन्द्र सिंह रहे मौजूद
रुड़की।महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला फुंक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया तथा राहुल गांधी पर दर्ज मुकद्दमे वापस लिए जाने की मांग की।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के सामने […]