Uncategorized

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, बहादराबाद। में किसान दिवस 2024 का भव्य आयोजन

रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, बहादराबाद। में किसान दिवस 2024 का भव्य आयोजन

हिन्दी समाचार प्लस 24X7

बहदराबाद।: श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, हरिद्वार कैंपस में 23 दिसंबर 2024 को किसान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को समर्पित है। जिन्हें भारतीय किसानों के प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंद लाला राणा पूर्व कोषाध्यक्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज रोहालकी, बहादराबाद। उन्होंने अपने संबोधन में चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद करते हुए किसानों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सम्मानित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। उनका समर्थन और सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।”
दिनेश चौहान रोहालकी ने अपने उद्बोधन में कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को किसानों के योगदान को समझने और उनके प्रति संवेदनशील रहने की प्रेरणा दी।
स्कूल की प्रधानाचार्या मेघा गौतम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “किसान दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारा जीवन और हमारी संस्कृति किसानों के योगदान से जुड़ी है। हमें उन्हें प्रोत्साहित करने और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”
क्षेत्रीय प्रभारी, राजन कुमार सिंह ने अपने भाषण में कृषि को आधुनिक शिक्षा प्रणाली में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारे छात्रों को कृषि क्षेत्र के प्रति जागरूक बनाना जरूरी है, ताकि वे भविष्य में किसानों के कल्याण में योगदान कर सकें।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें कृषि और किसान विषयक नाटक, कविताएं और गीत शामिल थे। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी नीतियों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *