रिपोर्ट फरजाना खातून
(हिन्दी समाचार प्लस 24X7}ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री मोहित वर्मा भी है टिकट की दौड़ में
संघठन में अन्य जिम्मेदारी भी निभा चुके
: संगठन की रीड पुराने कार्यकर्ता जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा हरिद्वार व्यापारी के हितैषी सामाजिक व्यक्ति
लक्सर (इतेश धीमान) नगरपालिका सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद मोहित वर्मा ने Network 7 से फोन पर हुई बातचीत में बताया के वे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री है।
लक्सर सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद अब वे भी खुलकर मैदान में आ गए है, हालांकि उन्होंने पहले ही अपना आवेदन पार्टी हाईकमान को सौंप दिया था।
उन्होंने बताया के वे भाजपा के सच्चे सिपाही है, पार्टी में टिकट मांगने का सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार होता है, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का ही होता है , इस बार हमारी पार्टी यदि मुझ विश्वास जताती है तो मैं ये सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालने का काम करूंगा और पार्टी यदि किसी अन्य हमारे किसी भी साथी को टिकट देती है तो तन मन धन से उसके लिए काम करूंगा।
मोहित वर्मा संगठन में काफी पहले से जुड़े है और हमेशा ही लक्सर के व्यापारियों की ओर नगरवासियों के हित की बात करते है।
इसके अलावा मोहित वर्मा लक्सर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांगों को भी प्रमुखता से उठाते रहे है।