साईं कुटुम्ब द्वारा 17 वें साई उत्सव का आयोजन
दिनांक 25 दिसंबर 2024 को शिवालिक नगर के तिकोना पार्क में साई कुटुम्ब द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 वीं बार “साई उत्सव” का आयोजन धूमधाम से किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे साई भक्तों द्वारा साई स्नान कराया गया । स्नान के बाद साई को सुंदर सुंदर वस्त्र पहना कर श्रृंगार किया गया, फिर साई भक्तों द्वारा साईआरती की गई । आरती के बाद साई भक्तों नाश्ता कराया गया । नाश्ते के बाद भाव साई भक्तों द्वारा नारियल फोड़ कर “साई पालकी” को यात्रा प्रारंभ की गई । साई पालकी ढोल बाजे के साथ तिकोना पार्क से प्रारंभ हो कर शिवालिक नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दोपहर 3 बजे वापस तिकोना पार्क पहुंची । साईं पालकी के समय रास्ते भर साई भक्त ढोल बजे पर साई मस्ती में नाचते झूमते हुए साई के जयकारे लगाते रहे । रास्ते में कई स्थानों पर साई भक्तों द्वारा साई पालकी की आरती की गई व मेवे, फल, हलवा, चाय आदि वितरित किए गए ।
साय 5 बजे साई भक्तों के द्वारा 5 जोत प्रज्वलित कर “साई संध्या” प्रारंभ की गई । इस अवसर पर दिल्ली से आए गुनगुनकर्ता भविष्य सिकरी द्वारा साई के मधुर मधुर भजनों की रस धारा बाही गई । साईं भजनों में साईं भक्त देर रात तक झूमते नाचते रहे । साईं कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि साई उत्सव के विशेष आकर्षण में साई का लक्की ड्रा निकला गया । जिसमें लक्की ड्रा में प्रथम त्रिपाठी परिवार रहा जिनके परिवार के 4 सदस्यों को साई कुटुम्ब द्वारा निःशुल्क शिरडी यात्रा पर भेजा जाएगा। ड्रा दूसरे स्थान पर रविन्द्र चौहान को साई का स्वरूप भेंट किया गया और तीसरे स्थान पर अर्चना शर्मा को भी साई का स्वरूप भेंट किया गया । इस अवसर पर साई गुल्लक के माध्यम से सर्वाधिक सेवा करने हेतु सुनीता चौहान के परिवार को शाल ऊढ़ा कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर साई सपनावत से पधारे साई भक्त जे.पी. सिसोदिया जी द्वारा साई भक्तों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन का विस्तार करते हुए साई भक्त प्रवीण कपिल को हरिद्वार के जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर साई कुटुम्ब द्वारा सामाजिक एवं मानवीय जिम्मेदारी निभाते हुए हरिद्वार के टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी दो बीमार बच्चों के लिए आर्थिक सहायता हेतु साई भक्तों से अपील की गई ।
साई कुटुम्ब के द्वारा साईं आरती के बाद साई भक्तों हेतु प्रसाद व भंडारे का वितरण भी किया गया ।
साईं उत्सव में पधारे अतिथियों का साई कुटुम्ब सेवादारों के द्वारा पटका पहना कर स्वागत किया गया ।
साईं उत्सव को सफल बनाने में साईं कुटुम्ब से नितिन जयसिंह, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार, भानु, कविता, विनोद कुमार, रिया, पंकज, बबली, मोना, पूजा, पंकज शर्मा, शिखा, हरीश, शिवा, सीमा सेनी, सुमित कश्यप, अर्चना, सुनीता चौहान, रवि वर्मा, मणिका सारस्वत, रीना,आशुतोष, अमर सिंह, रोहित कमल, हर्षित कपिल, मिली कपिल, आर्यन, अनुभव, अभिनव, आदर्श, आशुतोष, सूर्या,आनंद जीत सिंह, चरणजीत सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
इस अवसर पर शिवालिक नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, प्रथम सभासद अशोक मेहता, अजय मालिक, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा, समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग, भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ, शिवालिक व्यापार मंडल अध्यक्ष विभाष सिन्हा, शिव हनुमान मंदिर समिति सेक्टर 3 के सदस्य, शिव शक्ति मां भगवती जागरण समिति के सदस्य, भागीरथी मेला आयोजन समिति के सदस्य, सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर की कार्यकारिणी, ब्राह्मण जागृति संस्था के सदस्य, साई मंदिर ज्वालापुर से नितिन शर्मा, माटा जी, आशीष मित्तल, रुड़की से साई भक्त राम आर्य, ऋषिकेश से नवनीत नागलिया , राहुल, अशोक उपाध्याय, पंकज सिंघल , सुमित गंडोत्रा, समाजसेवी अंजू चौहान, आशीष जैन सहित हजारों साई भक्त एवं शिवालिक नगर निवासी उपस्थित रहे ।