लक्सर बारिश से बढ़ा सरर्दी का प्रकोप लोग आग के सामने बैठने पर मजबूर –
लकसर क्षेत्र में बारिश होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है लोग आग के सामने बैठने पर मजबूर हो गए हैं आज 27 दिसंबर 2024 को सुबह से ही लकसर क्षेत्र में बारिश अपना रंग दिखा रही है बारिश होने के कारण सर्दी बढ़ती जा रही है सर्दी के कारण लोग आग के सामने बैठने पर मजबूर हो गए हैं ग्रामीणो व दुकानदरों के द्वारा बताया गया की लकसर क्षेत्र में सुबह से ही बरसात अपना रंग दिखा रही है ज्यादा बरसात होने के कारण सर्दी पढ गई है सर्दी इतनी बढ़ गई है की आम जनता तो क्या दुकानदार भी आग के सामने बैठने पर मजबूर दिखाई दे रहे हैं दुकानदरों ने यह भी बताया की यह सर्दी ज्यादा नुकसान भी दे सक्ति है क्योंकी बरसात सर्दी में ज्यादा हो रही है उन्होंने यह भी कहा की अगर बारिश इसी तरह से दो तीन दिन पडती रही तो फसलों को भी बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा जिसकी भरपाई सरकर भी नहीं कर पाएगी