रुड़की।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ०मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर नगर में शोक व्यक्त किया गया।कांग्रेस सहित अनेक संगठनों व संस्थाओं के नेताओं द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कलम साधना फाउंडेशन साहित्यिक संस्था की ओर से सोत मोहल्ला स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संस्था के महासचिव व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि डॉ०मनमोहन सिंह देश ही नहीं,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उच्च श्रेणी के अर्थशास्त्री तथा ब्यूरोक्रेट्स रहे हैं,लेकिन उनकी सादगी व सद्व्यवहार उनकी पहचान थी।अफजल मंगलौरी ने कहा कि अनेक मुशायरों और कवि सम्मेलनों में डॉ०मनमोहन सिंह शिरकत करते थे तथा अच्छी शायरी व कविता को नोट करते थे।अनेकों बार उन्होंने प्रधानमंत्री रहते संसद में भी शेरो शायरी सुना कर सबका दिल जीत लिया करते थे।कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज जो स्वयं भी शायरी से दिलचस्पी रखती थी,डॉ०मनमोहन सिंह को शेरो शायरी सुनाकर संसद में साहित्यिक वातावरण बना दिया करती थी। अफजल मंगलौरी के कई यादगार मुशायरों के किस्से उनके साथ गुजरे।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से डॉ०मनमोहन सिंह को गहरा लगाव था और देहरादून में उनकी बहन भी रहती थी,जिनसे मिलने अक्सर वे देहरादून भी आया करते थे।कलम साधना के तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश ने एक महान राजनीतिज्ञ,अर्थशास्त्री तथा देश का विकास पुरुष खो दिया है,जिसकी पूर्ति संभव नहीं है।इस अवसर पर ओमप्रकाश नूर,विकास वशिष्ठ,शकील अली, अशोक पाल सिंह,सैयद नफीसुल हसन,इरशाद पहलवान,इमरान देशभक्त,सलमान फरीदी,रामपाल सिंह दीवाना आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।
Related Articles
5 हज़ार न चुकाने पर दोस्त ने दोस्त कि चाकू घोंप कर कि हत्या l
5 हज़ार न चुकाने पर दोस्त ने दोस्त कि चाकू घोंप कर कि हत्या l बाहदराबाद 5 सितंबर ( महिपाल )सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत जून में हुई एक फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसका खुलासा कर सी ओ सदर बाहदुर सिंह चौहान ने बताया कि जून में […]
शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार l
शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार l लक्सर ग्राम पीतपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार प्रथम पक्ष के मांगेराम पुत्र स्वर्गीय हरिओम उम्र 54 वर्ष एवं प्रवीण पुत्र नरेश उम्र 25 वर्ष व इंद्राज पुत्र स्वर्गीय जय राम उम्र 58 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार एक दूसरे पक्ष […]
न्यू प्रेस क्लब लंढौरा में पत्रकारों की मीटिंग आयोजित, एकजुटता पर दिया जोर
न्यू प्रेस क्लब लंढौरा में पत्रकारों की मीटिंग आयोजित, एकजुटता पर दिया जोर हरिद्वार के लंढौरा स्थित न्यू प्रेस क्लब के तत्वाधान में मंगलौर रोड पर क्लब के कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता न्यू लंढौरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष नसीम रहमान ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानंद […]