रुड़की।आशीर्वाद एंक्लेव में चल रही से श्रीमद् भागवत कथा में पंडित रजनीश शास्त्री जी महाराज ने श्रीमुख से कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं तथा उन्हें मन की शांति प्राप्त होती है और भागवत कथा से अच्छे संस्कार भी मिलते हैं।भगवान श्रीकृष्ण की महान लीलाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग में कष्टों का निवारण भी श्री कृष्ण की भक्ति करने से ही संभव है।कथा में पहुंचकर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने पंडित रजनीश शास्त्री जी महाराज का आशीर्वाद लिया तथा अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म में श्रीमद् भागवत कथा की बड़ी विशेषता है और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
Related Articles
रुड़की।निकटवर्ती रामपुर स्थित गुलाबशाह पीर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चालीस दिवसीय मार्शल आर्ट जूडो कराटे का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया,
रुड़की।निकटवर्ती रामपुर स्थित गुलाबशाह पीर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चालीस दिवसीय मार्शल आर्ट जूडो कराटे का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया,जिसमें कालेज की लगभग पचास कन्याओं ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।समापन कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी कन्याओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विद्यालयों में बालिकाओं को शिक्षा […]
राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की पंचम स्पर्धा के अंतिम दिवस में गु्रप-03 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बाॅक्ंिसग की प्रतियोगिता का आयोजन
दिनाँक 31.12.2023 को राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की पंचम स्पर्धा के अंतिम दिवस में गु्रप-03 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बाॅक्ंिसग की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। जिसमे निर्णायक मुकाबले खेले गये।आज आयोजित विभिन्न भार वर्गों की प्रतियोगिता केें फाईनल मैचों के परिणाम […]
देश में अमन-शांति और भाईचारे के लिए उठे हजारों हाथ,ईदगाह समेत मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज
रुड़की।ईद-उल-अजहा का त्यौहार नगर व आसपास के क्षेत्रों में अकीकत और श्रद्धा के साथ मनाया गया।नगर की प्राचीन ईदगाह सहित समीपवर्ती रामपुर ईदगाह तथा अन्य मस्जिदों में भी नमाजियों द्वारा बड़ी तादाद में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई,साथ ही देश-दुनिया में अमन,शांति कायम होने तथा देश व प्रदेश की तरक्की और भाईचारे की विशेष […]