Uncategorized

लक्सर में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी शिवम कश्यप ने ज्वाइन की बसपा


लक्सर में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी शिवम कश्यप ने ज्वाइन की बसपा

28 दिसंबर। निकाय चुनाव में दल बदल का दौर भी जारी है। पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होते ही लक्सर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

शिवम कश्यप ने ज्वाइन की बसपा
लक्सर नगर पालिका से टिकट की मांग कर रहे भाजपा नेता शिवम कश्यप ने टिकट ने मिलने से नाराज होकर भाजपा पार्टी छोड़ बसपा का दामन थाम लिया। शनिवार शाम को शिवम कश्यप ने बसपा के रानीपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पर बसपा ज्वाइन की। लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह और प्रदेश प्रभारी ने उन्हें बसपा ज्वाइन कराई।

इस दौरान शिवम कश्यप ने आरोप भी लगाया कि भाजपा दलित विरोधी होने के साथ साथ कश्यप विरोधी भी है। पहले लक्सर नगर पालिका को आरक्षित कर दिया। आपत्ति के बाद इस सीट को ओबीसी कर दिया। ऐसा करके भाजपा ने अनुसूचित समाज के साथ साथ कश्यप समाज का भी अपमान किया है। पूरे प्रदेश में कश्यप समाज से केवल उन्होंने ही लक्सर नगर पालिका से टिकट मांगा था। भाजपा की इन्हीं जन विरोधी नीतियों से तंग आकर उन्होंने भाजपा को छोड़कर बसपा का दामन थामा है।

गौरतलब है कि शिवम कश्यप सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी नेता रहे हैं। एक दिन पहले भाजपा ने लक्सर से देवेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है और उसके बाद टिकट की मांग कर रहे नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। बसपा ज्वाइन करने वाले नेताओं में रामकुमार वर्मा, मोहित वर्मा, रवि कश्यप और रवि देवल समेत कई नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *