आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में आयुर्वेदिक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग अभ्यास, मर्म चिकित्सा ,आयुर्वेदिक परामर्श, कपिंग थेरेपी आदि की गई और और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई कैंप में लगभग 120 मरीजों में आकर लाभ उठाया आयुर्वेदिक कैंप में वैध पंकज चौधरी, योगाचार्य सोनम सिसोदिया ,नंद गोपाल ,सोनू सिंह आदि आयुर्वेदाचार्य ने मरीज को देखा और उन्हें दवाइयां वितरित की इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि आयुर्वेद के द्वारा हम किसी भी बीमारी का इलाज कर सकते हैं। हमे ज्यादातर आयुर्वेदिक दवाइयां का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस अवसर पर कैंप में जीवेंद्र तोमर, रजनीश चौधरी, रेनू चौधरी, वीर सिंह ,सोनवीर पाल, चदकिरण सिंह,आयुष तोमर, सचिन आर्य ,अरुण रेड्डी, नितिन शर्मा ,अजय यादव ने अपना सहयोग प्रदान किया
Related Articles
कोतवाली रानीपुर ने अवैध चाकूओ के साथ 03 अभियुक्तो को धर दबोचा”
Posted on Author Saleem Khan
*कोतवाली रानीपुर ने अवैध चाकूओ के साथ 03 अभियुक्तो को धर दबोचा”बहादराबाद 3 नवंबर ( महिपाल )
कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दिव्य सेवा प्रेम मिशन आश्रम व चंडी घाट के समीप स्वच्छता अभियान चलाया।
Posted on Author Saleem Khan
रिपोर्ट डोली बाबरे कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दिव्य सेवा प्रेम मिशन आश्रम व चंडी घाट के समीप स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया। मंत्री डा. […]
डिजिटल इंडिया-डिजिटल भारत के माध्यम से डिजिटल वोटिंग के जरिये होगा 90 से 95 प्रतिशत मतदान,सत्यप्रकाश रेशु
Posted on Author Saleem Khan
डिजिटल इंडिया-डिजिटल भारत के माध्यम से डिजिटल वोटिंग के जरिये होगा 90 से 95 प्रतिशत मतदान,सत्यप्रकाश रेशुमुजफ्फरनगर।चुनाव आयोग,पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर दिया गया सुझाव दे सुप्रीमकोर्ट से भी अपील कर डिजिटल वोटिंग से लडाई-झगडा भी नहीं होगा और नब्बे प्रतिशत चुनाव खर्च भी बचेगा।मतदान प्रतिशत का लगातार गिरना स्वस्थ […]