रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा बैंक में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास।
लंढौरा।उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में गैस कटर द्वारा खिड़की का थोड़ा हिस्सा काट कर सेंधमारी का प्रयास किया गया। किसी कारण वश बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल नही हो पाए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लंढौरा में रुड़की लक्सर मार्ग पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक है। शुक्रवार रात को बदमाश बैंक की दीवार में लगी लोहे की खिड़की को गैस कटर से काट कर अंदर घुस गए और बदमाशो ने कोष कक्ष के दरवाजे को भी गैस कटर से काट दिया। लेकिन किसी कारणवंश बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। बताते चले की दो साल पहले भी लंढौरा पीएनबी शाखा में भी सेंधमारी का प्रयास किया गया था। बैंक प्रबंधक स्वदेश भट्ट का कहना है कि घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि बैंक व आसपास लगे सीसी कैमरों की सीसी टीवी फुटेज लेकर जांच की जा रही है।