रुड़की।निकाय चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों द्वारा नगर मेयर के पद पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है,तो वहीं आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन भी है।रुड़की नगर निगम से कांग्रेस ने मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।उनके नाम की घोषणा होते ही नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया।आज प्रातः कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता,प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व।समर्थकों के साथ दुर्गा मंदिर पर एकत्रित हुए,जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।दुर्गा मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी तथा सभी कांग्रेसजन नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए नामांकन के लिए पुरानी कचहरी।इस दौरान उनका विभिन्न स्थानों नगर वासियों द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।सचिन गुप्ता ने दलबल के साथ कचहरी में पहुंच अपनी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता का नामांकन दाखिल कराया।नामांकन से पूर्व अपने संबोधन में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो उन पर अपना भरोसा जिताया है,वह जनता के आशीर्वाद तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।उनका प्रयास रहेगा कि नगर का चहुंमुखी विकास हो तथा वर्षों से जो नगर के विकास कार्य अवरुद्ध हैं,उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,डॉ०विनय गुप्ता,राजकुमार सैनी, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस सेठमाल,कलीम खान,श्रवन गिरी गोस्वामी,चौधरी रुप सिंह,आजम एडवोकेट,आदिल फरीदी,हेमेंद्र चौधरी,विशाल वर्मा,सुभाष सैनी,राजवीर सिंह रोड,हाजी नौशाद अहमद,गौरव गुप्ता,रितु कांद्याल,प्रीति जैन,नितिन जिंदल,विपिन कुमार,पंकज सिंघल,मनोज गोयल,पंकज सोनकर,नरेश सचदेवा,कमलजीत मनचंदा,मोहम्मद शकील,रानी जैकब,यासमीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने त्रि-स्तरीय पंचायत
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lमुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के सहज संचालन की दृष्टि से आम जनमानस की जानकारी के लिये पंचायत चुनाव कौन लड़ सकता है तथा कौन नहीं लड़ सकता है, एक से अधिक पद धारण का निषेध तथा लाभ के पद के मापदण्ड के सम्बन्ध में विस्तार […]
लक्सर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह राणा लक्सर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, लक्सर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों मे सनलिफ्ट अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्व पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारी […]
गैंगस्टर के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार,भेजे गए जेल,एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
रूड़की।हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनप्रतिनिधि के करीबी व एक अन्य अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।उक्त् अभियुक्तगण एक सुसंगठित गिरोह बनाकर अवैध असलहा रखकर जनपद में बेखौफ होकर अपहरण,लूट एवं किसी भी समय किसी भी व्यक्ति पर गोली […]