Uncategorized

दलबल के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पूर्व मंदिर पहुंच लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद

रुड़की।निकाय चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों द्वारा नगर मेयर के पद पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है,तो वहीं आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन भी है।रुड़की नगर निगम से कांग्रेस ने मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।उनके नाम की घोषणा होते ही नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया।आज प्रातः कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता,प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व‌।समर्थकों के साथ दुर्गा मंदिर पर एकत्रित हुए,जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।दुर्गा मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी तथा सभी कांग्रेसजन नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए नामांकन के लिए पुरानी कचहरी।इस दौरान उनका विभिन्न स्थानों नगर वासियों द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।सचिन गुप्ता ने दलबल के साथ कचहरी में पहुंच अपनी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता का नामांकन दाखिल कराया।नामांकन से पूर्व अपने संबोधन में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो उन पर अपना भरोसा जिताया है,वह जनता के आशीर्वाद तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।उनका प्रयास रहेगा कि नगर का चहुंमुखी विकास हो तथा वर्षों से जो नगर के विकास कार्य अवरुद्ध हैं,उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,डॉ०विनय गुप्ता,राजकुमार सैनी, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस सेठमाल,कलीम खान,श्रवन गिरी गोस्वामी,चौधरी रुप सिंह,आजम एडवोकेट,आदिल फरीदी,हेमेंद्र चौधरी,विशाल वर्मा,सुभाष सैनी,राजवीर सिंह रोड,हाजी नौशाद अहमद,गौरव गुप्ता,रितु कांद्याल,प्रीति जैन,नितिन जिंदल,विपिन कुमार,पंकज सिंघल,मनोज गोयल,पंकज सोनकर,नरेश सचदेवा,कमलजीत मनचंदा,मोहम्मद शकील,रानी जैकब,यासमीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *