बेटी सम्मान उत्सव का आयोजन – श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, हरिद्वार
हरिद्वार, 30 दिसंबर 2024 (सोमवार) – आज श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, हरिद्वार में “बेटी सम्मान उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रांसपोर्ट टैक्स ऑफिसर वरुणा सैनी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपनी प्रेरणादायक वाणी से बेटियों को उनके पथ पर अग्रसर रहने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल मेघा गौतम ने की। उनके साथ स्कूल के अन्य शिक्षकगण जैसे अरविंद सर (डीन), सहायक अध्यापिकाएँ दीपाली पाल मैम और गुंजन चौहान मैम ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रेरणादायक महिला व्यक्तित्वों जैसे कल्पना चावला, मदर टेरेसा, पीटी उषा, प्रतिभा पाटिल, रानी लक्ष्मीबाई और भारत माता की भूमिकाएँ निभाईं। आनंदी नाटिका के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बेटियों के लिए शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है।
वरुणा सैनी जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बेटियों को शिक्षित करने और उन्हें समाज में जागरूक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने समाज में बढ़ रहे अपराधों को जड़ से समाप्त करने और बेटियों को स्वतंत्र एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि अपराध कम हो जाए, तो बेटियाँ आत्मविश्वास के साथ समाज में अपनी जगह बना सकती हैं और देश को प्रगति के नए आयाम तक ले जा सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान गुड टच और बैड टच, भ्रूण हत्या, और बेटियों के शोषण जैसे विषयों पर छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया गया।
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि यह संस्थान शिक्षण प्रक्रिया में ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता में भी अग्रणी है। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने भी कहा कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज में बदलाव लाने में भी प्रथम स्थान पर है।