सोमवार को जिला बस्ती उत्तर प्रदेश में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में कार्यकर्ता बैठक रखी।
आपको बताते चले केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशभर में लोगों को इस कानून के प्रति लोगों को जागरूक करता आ रहा है। इसके साथ ही मंच ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इस कानून को लागू करने की अपील की।
गौरतलब है कि वर्ष 1995 में नरसिंम्हाराव की सरकार के दौरान वक्फ बोर्ड को असीमित शक्तियां दी गई थी। इसके बाद 2013 में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए-2 ने भी वक्फ बोर्ड को अपार शक्तियां दे दी। जिसका इस्तेमाल वक्फ बोर्ड के माफिया लगातार मनमाने तरीके से कर रहे हैं।
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमशाद मीर वर्तमान वक्फ बोर्ड को देश के विकास में रोड़ा मानते है। उनका मानना है कि वक्फ बोर्ड के नियमों में संशोधन बेहद जरूरी है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि वक्फ बोर्ड लूट और रंगदारी का अड्डा है, जहां गुंडागर्दी, अंधी कमाई और अकूत भ्रष्टाचार का माफिया राज चलता है। यही वजह है कि देश के मुसलमान गरीबी में हैं लेकिन अरबों खरबों के वक्फ बोर्ड के नुमाइंदे करोड़ों में खेल रहे हैं।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सहसंयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश महताब खान ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अपील करता है कि वक्फ बोर्ड के खिलाफ सरकार कड़े कानूनों का प्रावधान करे। मुसलमानों के फायदे और उनके उत्थान के लिए योजनाओं को ठोस तौर पर तैयार करे। इससे न केवल भारत के मुस्लिमों का जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि उनके भविष्य के साथ साथ देश का भी चौतरफा विकास होगा।।
अवध प्रान्त सहसंयोजक मुस्ताक अहमद का मानना है कि भारत में वक्फ बोर्ड की कार्यशैली और संपत्तियों के खिलाफ देश के मुसलमान बड़ी तादाद में एकजुट हैं। और हजारों की तादाद में उन्होंने केंद्र सरकार को शिकायतों के रूप में चिट्ठियां लिखी हैं। उन्होंने बताया बैठक में सभी लोग एक मत से वक्फ बोर्ड में संशोधन किए जाने की मांग की ।
इस बैठक में राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे जाकिर हुसैन राठी, नसीम अहमद, शौकीन मीर, अरशद खान, गुलफाम खान, असलम हसन, रेहाना खातून, कुर्बान अली, राहिल हसन, इम्तियाज अहमद , अतिकुर रहमान ,ऐनलहक, नाज़नीन, महफूजरहमान,सकलैन रजा,शमीम अहमद , मो शीश आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे