बर्फीली हवाओं के सर्द मौसम में अपने बुजुर्गों व बच्चों की करें हिफाजत : एमआरएस शबनम जहाॅ
हरिद्वार।
प्रदेश में सर्दी चरम सीमा पार करती जा रही है लगातार डिग्री तापमान नीचे की ओर है। जहां उत्तराखंड की पहाड़ी वादियां बर्फबारी पढ़ने से चादर का सफेद रूप ले रही है। तो वही मैदानी क्षेत्र भी सर्दी के प्रकोप से बचा नहीं है। नीचले इलाके में भी जनमानस सर्दी की मार झलने को मजबूर है। और अगर जनपद हरिद्वार की बात की जाए तो हल्की बारिश व बर्फिली तेज हवाओं के बाद निकली एक दिन की गुनगुनी धूप से मौसम में कुछ सुधार दर्ज हुआ था, लेकिन मौसम ने फिर करवट बदल ली और लगातार घने कोहरे, बादल व सर्द हवाओं के झोंकों ने भीषण ठंड उत्पन्न कर सर्दी के तेवर ने आमजनों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। आमजन अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। बाजार सुनसान नजर आ रहे हैं सड़कों और चौराहों पर आमजन आग जलाकर भीषण ठंड से अपना बचाव करने में लगे हैं वही देहात क्षेत्रों में भी कोहरे का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है, चारों ओर सफेद चादर जैसी परत देखी गई, कोहरे और सर्द हवाओं से ग्रामीण कांपते हुए नजर आए है। वही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शबनम जहाॅ ने छोटे-छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने की माता-पिताओं से अपील की है। उन्होंने कहा है कि बारिश होने के कारण अचानक सर्दी बढ़ गई है और चारों ओर घना कोहरा भी छाया हुआ है धूप भी कोहरे के कारण नहीं निकल पा रही है। जिससे बुजुर्ग और बच्चे सर्द ठंड की मार झेलने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अपने बुजुर्गों व अपने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए, पीने के लिए गर्म पानी दे और बाहर घूमाने से बचें। उन्होंने कहा कि जुखाम, बुखार और खांसी होने का खतरा भी इस मौसम में ज्यादा बना रहता है। ऐसा देखने पर लापरवाही ना बरतें और तत्काल ही किसी डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही तापने के लिए अग्नि का प्रयोग करें, खाने पीने में सावधानी बरते और लगातार गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें। जिससे आप व आपके बुज़ुर्ग और आपके बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे। ताकि ठंड की मार से बचाव हो सके।