सुबह से शाम तक प्रत्याशी डोर-टू-डोर वोटरों के घर जाकर अपने पक्ष में मांग रहे हैं वोट
कस्बा झबरेडा भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी दोबारा से विश्वास जाता है
नगर पंचायत चुनाव में कस्बा झबरेडा मानवेंद्र चौधरी प्रत्याशी ने पूरी ताकत झोंक दी है। सुबह से शाम तक प्रत्याशी डोर-टू-डोर वोटरों के घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। वहीं प्रत्याशी को वोटरों से तीखे सवालों से भी रू ब रू होना पड़ रहा है। विभिन्न दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चाकुलिया में रखे हैं। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। हरिद्वार से लेकर कस्बा झबरेडा तक के भाजपा के पदाधिकारी चाकुलिया में घर घर पहुंच कर रहे हैं। उपाध्यक्ष प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र के पक्ष में जमकर प्रचार किया जा रहा है। समूच भाजपा के झंडे से पट चुका है। मुख्यमत्री ने पुष्कर धामी ने भारतीय जनता पार्टी के होने के कारण उनका भी पूरा ध्यान इस चुनाव पर है। बीते दिनों मुख्यमंत्री प्रतिनिधि चाकुलिया का दौरा कर लोगों से मुलाकात की थी। चौधरी मानवेंद्र के पक्ष में हर वर्ग के युवा से लेकर बुजुर्ग तक जोर लगा रहे हैं। टोलियों में बंटकर प्रचार किया जा रहा है घर-घर जाकर युवा चौधरी मानवेंद्र सिंह के जीतने के लिए वोट मांग रहे हैं। चौधरी मानवेंद्र ने बताया कि यदि वे चुनाव जीते तो परिवार की परंपरा को आगे सभी कॉलोनी में बैठक कर भाजपा के चौधरी मानवेंद्र सिंह को वोट देने की अपील की। बैठक में कस्बा झबरेडा जनता ने विशास जाते हैं जो मैं अधूरे काम रहे हैं
जिसमें मुझे 2 साल महामारी लॉकडाउन लग रहा था जिसमें मुझे 3 साल काम करने का समय मिल रहा था मैं अगर झबरेडा की जनता ने मुझे फिर से वोट देकर विश्वास के साथ में झबरेडा जनता के अधूरे काम है में वर्तमान में पूरे करूंगा