झबरेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल किया, निवासियों ने दिया आशीर्वाद
झबरेड़ा: झबरेड़ा नगर पंचायत में आज कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने चेयरमैन पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद किरण चौधरी को कस्बे के समस्त निवासियों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
किरण चौधरी ने इस मौके पर कहा कि, “आप सभी के सहयोग और समर्थन से यह चुनावी यात्रा ऐतिहासिक बनेगी। मैं झबरेड़ा के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
झबरेड़ा के निवासियों ने किरण चौधरी को चुनावी समर में समर्थन देकर उनके विजयश्री की कामना की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
किरण चौधरी के समर्थकों ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में झबरेड़ा नगर पंचायत में नई ऊंचाइयों को छूएगा और विकास कार्यों को प्राथमिकता मिलेगी।