झबरेड़ा में आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी सरफराज अंसारी ने नामांकन दाखिल किया, निवासियों ने दिया आशीर्वाद
झबरेड़ा: झबरेड़ा नगर पंचायत में आज आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सरफराज अंसारी ने चेयरमैन पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सरफराज अंसारी को कस्बे के समस्त निवासियों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
सरफराज अंसारीने इस मौके पर कहा कि, “आप सभी के सहयोग और समर्थन से यह चुनावी यात्रा ऐतिहासिक बनेगी। मैं झबरेड़ा के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूंगा
झबरेड़ा के निवासियों ने सरफराज अंसारीको चुनावी समर में समर्थन देकर उनके विजयश्री की कामना की। आजाद समाज पार्टी सरफराज अंसारी के समर्थकों ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में झबरेड़ा नगर पंचायत में नई ऊंचाइयों को छूएगा और विकास कार्यों को प्राथमिकता मिलेगी। उपस्थित रहे डॉक्टर परवेज अख्तर सुशील पाटिल अनुराग पंत मोहनदास चुनाव प्रभारी झबरेडा एहताशाय एडवोकेट अनस अनीस इमरान इनामुलहक सौरभ थापियाल शहबाज सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे हैं