कस्बा झबरेडा चौधरी कुलवीर सिंह ने चौधरी मानवेंद्र सिंह ने किया डोर टू डोर किया है और नया साल मुबारक दी है नगर पंचायत चुनाव में आज चौधरी मानवेंद्र सिंह ने पुरी ताकत के साथ अपने प्रचार किया है कस्बा झबरेडा की कॉलोनिया में दिखाई देते हैं तो कभी झबरेडा की मार्केट में दिखाई देते हैं चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कस्बा झबरेडा को अलग पहचान दिया जैसे करुणा महामारी में सैनिटाइजर करवाया और झबरेडा के क्षेत्र में कितने गांव वह सभी गांव मे सैनिटाइजर कराया हैं वह उनमें भी कि किसान चौक अमर चौक न्यू मॉडल लाइट पोल लगवाएं हैं झंडा चौक होली का सुंदरकांड देवस्थान झबरेडी कला रोड़ पर स्थित है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना का झबरेडा जनता को यह लाभ मिला है जगह जगह पर झबरेडा की कॉलोनी मोड सीसी कैमरा लगवाएं हैं
Related Articles
मजबूरन भ्रष्टाचार के कुंभ से निकलने के लिए मेरे पास इस्तीफे के अलावा दूसरा चारा नहीं था:गौरव गोयल,पूर्व मेयर
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने लंबी प्रेसवार्ता में जहां नगरवासियों के लिए सेवा न कर पाने की बात का दर्द छलका,वहीं उन्होंने पत्रकारों के समक्ष नगर में हो रहे घोटालों की विस्तार से जानकारी दी।अपनी प्रेसवार्ता में गौरव गोयल ने सबसे ज्यादा आरोप नगर विधायक प्रदीप,दो पूर्व नगर निगम अधिकारी नूपुर […]
पुलिस को झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार l
पुलिस को झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली लूटने की झूठी सूचना देने वालें को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार 3101 2023 की रात्रि को अंकित देशराज निवासी ग्राम बुककनपुर पथरी जिला हरिद्वार दवारा कोतवाली लक्सर में हाजी सूचना दी गई थी कि बदमाशों द्वारा मेटाडोर अड्डे के पास […]
चोरी का बैटरा सहित बैटरा चोर गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह चोरी का बैटरा सहित बैटरा चोर गिरफ्तार, लक्सर अनुज कुमार सैनी पुत्र राकेश सैनी निवासी ग्राम झीवरहेडी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने लक्सर थाना कोतवाली में एक लिखित तहरीर देखकर बताया कि चोर द्वारा जेo सीo बीo का बैटरा चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, जिस पर लक्सर पुलिस ने मुकदमा […]