वार्ड 8 से सभासद पद के प्रत्याशी इंद्रेश कश्यप का जनसंपर्क जारी, विकास का वादा
झबरेड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 से सभासद पद के प्रत्याशी और समाजसेवी इंद्रेश कश्यप ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। वे लगातार अपने वार्ड के लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का प्रयास कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान इंद्रेश कश्यप ने कहा:
“पूर्व सभासद द्वारा वार्ड में विकास की पूरी तरह अनदेखी की गई है। जनता के कहने पर मुझे चुनाव मैदान में उतरना पड़ा। अगर जनता का समर्थन और प्यार मिला और मैं जीता, तो निश्चित रूप से वार्ड की तमाम समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल करूंगा।”
इंद्रेश कश्यप ने आरोप लगाया कि पूर्व सभासद ने झूठे वादे कर जनता को भ्रमित किया और चुनाव जीतने के बाद जनसमस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा, “जनता में उनके प्रति काफी आक्रोश है, और इसका असर आगामी निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा।”
इंद्रेश कश्यप ने अपने समाजसेवा के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मैं लंबे समय से समाज की सेवा कर रहा हूं। जो भी मेरे पास अपनी समस्या लेकर आया, मैंने उसकी पीड़ा को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया। यदि मैं इस चुनाव में जीता, तो वार्ड की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगा और क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित करूंगा।”
वार्ड नंबर 8 के नागरिकों से मिलते हुए इंद्रेश कश्यप ने उनके साथ संवाद किया और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्हें वार्डवासियों का अच्छा समर्थन मिलता दिखा।