Uncategorized

स्वमसेवियों द्वारा डिजिटल अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को मोबाइल चलना, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव से जगरूक किया,।

स्वमसेवियों द्वारा डिजिटल अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को मोबाइल चलना, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव से जगरूक किया,। खानपुर ब्रहस्पतिवार 2जनवरी 2025 को भगवान शंकर इंटर द्वारा कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वयंसेवियो द्वारा डिजिटल इंडिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों को मोबाइल चलाना और ग्राम वासियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के बारे में जागरूक किया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों से कहा कि हमें अपने माता-पिता तथा आस पड़ोस के नागरिकों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक करना चाहिए, जिससे हम सभी ग्राम वासियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा सकते हैं, और इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों ने एक जन जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें ग्राम वासियों को उचित स्लोगनों से डिजिटल इंडिया के बारे में जागरूक किया, इस अवसर पर स्वयंसेवि कुमारी टीना, नेहा खुशी पवार, संध्या ,शिवानी, शीतल, सुरुचि, वैष्णवी, वर्षा, अनामिका, गुनगुन, आर्यन, आकाश, अंकुर, अनमोल ,अरविंद ,अश्वनी, दीपक, असूल, हंस, हिमांशु, कार्तिक, आदि के कार्यों कि सराहाना कि गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *