बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत संजीव कुमार ने समझाया महत्व,। खानपुर 3-जनवरी – 2025 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वयंसेवियो द्वारा बालिका शिक्षा अभियान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत संजीव कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर ने बालिका शिक्षा के महत्व को समझाया तथा स्वयंसेवियों को बताया कि बालक तथा बालिकाओं में भेदभाव करना अनुचित है बालिका प्रत्येक क्षेत्र में अपना अभूत पूर्व स्थान प्राप्त कर रही हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बालिकाओं को हर क्षेत्र में अनेक अवसर प्रदान करने की योजनाएं संचालित की हैं, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि एक बालिका दो परिवारों को शिक्षित करती है, बालिका शिक्षित होने पर ही समाज में अपनी पहचान बना सकती है स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों में एक जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें ग्राम वासियों को उचित स्लोगनों से बालिका शिक्षा के बारे में जागरूक किया,जिसमें नीरज कुमार प्रवक्ता ,कुमारी गुनगुन ,टीना, आकांक्षा, अनामिका , खुशी पवार, नेहा ,वैष्णवी ,वर्षा आर्यन, दीपक कुमार, आकाश ,अंकुर गिरी,विशाल कुमार ,विशेष गिरी,निखिल कुमार ,विष्णु चौहान, तुषार, सूरज कुमार आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे||
Related Articles
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बेटे को बुरी तरह से लात मारती, गाली देती और सीने पर थप्पड़ मारती नजर आ रही है।
रिपोर्ट ओमवीर सिंह कस्बा झबरेडा सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बेटे को बुरी तरह से लात मारती, गाली देती और सीने पर थप्पड़ मारती नजर आ रही है। कस्बा झबरेडा में एक महिला का अपने 11 साल के बेटे को पीटने का वीडियो सामने […]
छोटे हाथी की बैटरी चुराने वालों को किया गिरफ्तार l
छोटे हाथी की बैटरी चुराने वालों को किया गिरफ्तार lबहादराबाद 23 अगस्त ( महिपाल ) विष्णुलोक कॉलोनी निवासी शाहनवाज़ पुत्र अली हसन ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो ने उसके छोटे हाथी से बेटारा चुरा लिया हैं l पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर चोरो को पकड़ने के […]
वायरल फीवर के मरीजों की बढ़ रही हैं संख्या।
वायरल फीवर के मरीजों की बढ़ रही हैं संख्या।लक्सर देहात क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू पर कंट्रोल है।लेकिन बरसाती बीमारी वायरल फीवर और खासी जुकाम और खुजली खारिस के मामले बढ़ रहे हैं। मुख्य स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वायरल से पीड़ित लोगो की भीड़ दिखाई दे रही हैं। लक्सर सीएचसी […]