रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
नशे के खिलाफ हरिद्वार में बड़ा अभियान: 5000 नशीले कैप्सूल और 54 इंजेक्शन बरामद l
हरिद्वार जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत ड्रग विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रहे ड्रग विभाग ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़मीरपुर में एक संयुक्त अभियान चलाकर 5000 नशीले कैप्सूल और 54 इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने अहम भूमिका निभाई। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और सतर्कता ने इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अर्जुन सिंह ने अपनी टीम के साथ संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में मदद की। अक्सर देखा जाता है कि ड्रग विभाग और पुलिस जब दिन में छापेमारी करने जाती है, तो नशीली दवाइयों को बेचने वाले इधर-उधर फरार हो जाते हैं। इस बार ड्रग विभाग और पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया और देर शाम अचानक मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचे। इस रणनीति के चलते बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां और इंजेक्शनों का जखीरा बरामद किया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया, “हम नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। विभाग को जहां भी अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिलती है, वहां तत्काल कार्रवाई की जाती है। इस अभियान में पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा है।”
मौके से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये नशीले पदार्थ स्थानीय बाजार में अवैध रूप से बेचे जा रहे थे।
ड्रग विभाग और पुलिस की इस सख्ती से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मच गई है। स्थानीय निवासियों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर जल्द ही पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी।
ड्रग विभाग ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है। जिले के हर कोने में ऐसी अवैध गतिविधियों को खत्म करने के लिए हम पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।”ड्रग विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री हो रही हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या ड्रग विभाग को दें।