स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामीण को किया जागरूक,। खानपुर क्षेत्र के ग्राम माड़ाबेला मे शनिवार 4-जनवरी 2025 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के चौथे दिन स्वयंसेवियो द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम माडाबेला मे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि अपने घर में तथा घरों के आसपास की सफाई करनी चाहिए, क्योंकि जहां गंदगी होगी वहां बीमारी फैलेंगी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया। और इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें ग्राम वासियों को उचित स्लोगनों से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जागरूक किया। जिसमें सुमित पंवार ,कुमारी गुनगुन ,टीना, आकांक्षा, अनामिका , खुशी पंवार, नेहा ,वैष्णवी ,वर्षा,दीपक कुमार, आकाश ,अंकुर ,विशाल कुमार ,विशेष ,निखिल कुमार , अरविंद, तुषार, सूरज कुमार आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे||
Related Articles
प्रेस क्लब रुड़की तथा ओम श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल द्वारा लगाए गए शिविर में मेयर गौरव गोयल ने की शिवभक्तों की सेवा
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।ओम श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल एवं प्रेस क्लब,रुड़की रजिस्टर्ड के तत्वावधान में कई दिनों से लगातार शिवभक्तों की सेवा में चलाए जा रहे प्रसाद (भोजन) एवं चिकित्सा शिविर में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि दिन-रात शिवभक्तों की सेवा में लगे सेवा मंडल एवं प्रेस क्लब के सदस्यों का […]
यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा-
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा- पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर से एक किलोमीटर दूरी पर मिली यह गुफा यहाँ स्थित सभी गुफा से बडी गुफा मानी जा रही है। वहीं अब अचानक इस गुफा के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है। 8 तल व 200 मीटर गहरी […]
अग्निशमन संबंधीत कार्य प्रणाली एवं उपकरणों की जांच, लक्सर
रिपोर्ट डारेक्टर पहल सिंह राणा अग्निशमन संबंधीत कार्य प्रणाली एवं उपकरणों की जांच, लक्सरश्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर कारखाने में अग्नि शमन संबंधित कार्य प्रणाली एवं उपकरणों की जांच,फायर ड्रिल फायर ऑफिसर लक्सर श्रीमान मेहताब अली के नेतृत्व में श्री सीमेंट के अधिकारियों प्लांट एचआर हेड- आलोक मुरलिया व SIS सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह नेगी की उपस्थिति […]