रुड़की के खंजरपुर वार्ड नंबर 4 शबाना को मिला ‘बल्ले’ का चुनाव निशान, डोर-टू-डोर जनसंपर्क जारी
रुड़की क्षेत्र के खंजरपुर वार्ड नंबर 4 से उम्मीदवार शबाना पत्नी शहजाद को चुनाव आयोग ने ‘बल्ला’ चुनाव निशान आवंटित किया है। चुनाव निशान मिलने के बाद शबाना और उनके समर्थकों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान
शबाना अपने पति शहजाद के साथ घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं और समर्थन मांग रही हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 4 के विकास और लोगों की समस्याओं को हल करने का वादा किया। शबाना ने कहा, “अगर जनता ने मुझे मौका दिया, तो मैं वार्ड नंबर 4 की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगी। क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी।”
जनता से सीधा संवाद
डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान शबाना ने जनता से उनके मुद्दे सुने और समाधान का भरोसा दिलाया। शहजाद ने कहा, “हमारा लक्ष्य वार्ड नंबर 4 के हर नागरिक तक पहुंचना और उनकी समस्याओं को समझना है। चुनाव में जनता का समर्थन मिलने पर हम सबका साथ, सबका विकास की सोच को आगे बढ़ाएंगे।”
वार्ड में बढ़ा चुनावी माहौल
खंजरपुर क्षेत्र में शबाना के प्रचार अभियान से चुनावी माहौल गर्म हो गया है। उनके समर्थकों का कहना है कि शबाना की सादगी और जनता से जुड़ने का तरीका उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाता है।
शबाना ने अपने प्रचार के दौरान महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनके हितों की रक्षा का वादा किया। खंजरपुर में शबाना का प्रचार जोर पकड़ रहा है, और जनता का रुख चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभाएगा।