Uncategorized

खुनी बना हाइवे, हो रही लगातार मोते lबहादराबादहरिद्वार रुड़की हाइवे इन दिनों दुर्घटनाओ के कारण खूनी बन गया है जिसमे नए साल के तीन दिनो में ही सात लोगो की जीवन लीला को लील लिया है l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

खुनी बना हाइवे, हो रही लगातार मोते l
बहादराबाद
हरिद्वार रुड़की हाइवे इन दिनों दुर्घटनाओ के कारण खूनी बन गया है जिसमे नए साल के तीन दिनो में ही सात लोगो की जीवन लीला को लील लिया है l
उल्लेखनीय हैं कि नव वर्ष के पहले ही दिन बहादराबाद के शनि देव मंदिर के सामने हरियाणा के यात्रियों की कर खड़े ट्रक से टकराने के कारण चार की मौत होगई थी, अभी लोग इस दर्दनाक हादसे से उबार भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन दो छात्रों की मौत रघुनाथ मॉल से पास किसी वाहन से टकराने के कारण मौत हो गई, कल सांय भी गणपति वेंकट हाल के पीछे रहने वाले राहुल पुत्र चंद्रपाल शर्मा की मौत भी वाहन की टक्कर लगने से हो गई l
बहादराबाद से जवालापुर तक हाइवे को बड़े बड़े ट्रकों ने अपने कब्जे में ले रखा है जो फूट पाथ पर खड़े होकर दुर्घटना को जन्म दें रहे हैं, इन ट्रकों द्वारा सडक के किनारे बानी कॉलोनियों के लिए भी अभिशाप हैं जहाँ दिन रात संपर्क मार्गो पर खड़े ट्रक न तो कॉलोनी वासियो को रास्ता देते हैं और न ही अपने वाहनों को संपर्क मार्गो से हटाते हैं जिससे जनता को पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं मिलता, उस पर सड़को के किनारे बड़े वाहनों ने गड्ढे बना दिए हैं जिनमे गन्दा पानी भरा रहता है जिस कारण जनता का किनारो पर चलना भी मुसीबत बनता जा रहा है l इन बड़े वाहनों के कारण पूरे हाइवे पर अतिक्रमण हो रहा है जिसे हटाने के लिए कई बार निवासियों ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने दो चार ट्रकों का चालान भी काटा लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है, ट्रक चालक अपने ट्रकों को सरकारी पार्किंग में खड़ा नहीं करते क्यूंकि वहाँ पार्किंग का किराया देना पड़ता है इसी कारण ट्रक ड्राइवर ट्रर्न्सपोर्टरो को शह पर अपने ट्रकों को सड़को के किनारे फुट पाथ पर खड़ा कर लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *