स्वयंसेवियों द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम के छठवें दिन वृक्ष रोपण व योग कार्यक्रम किया आयोजित। लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर मे 06-जनवरी 2025 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठे दिन स्वयंसेवियो द्वारा वृक्षारोपण एवं योग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम माडाबेला में ग्राम वासियों को जागरूक किया और प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों को बताया कि वृक्षारोपण एवं योग अभियान हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण है इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें ग्राम वासियों को उचित स्लोगनों से वृक्षारोपण एवं योग अभियान के अंतर्गत जागरूक किया l तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय माडाबेला के प्रांगण में वृक्षारोपण किया जिसमें मनोज गोयल और कुमारी गुनगुन ,टीना, आकांक्षा, अनामिका , खुशी पंवार, नेहा ,वैष्णवी ,वर्षा,दीपक कुमार,आकाश ,अंकुर ,विशाल ,विशेष ,निखिल कुमार , अरविंद, तुषार, सूरज कुमार आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे||
Related Articles
अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,
अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों से संलिपित अपराधियों,असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्तियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें […]
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा बालिका स्वछता जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 07.02.2024, दिन बुधवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा बालिका स्वछता जागरूकता कार्यक्रम के अंतरगर्त 400 किताबें, 20 पेन ड्राइव और रोटरी इंडिया लेटरेसी मिशन के अंतरगर्त 150 जूते वितरण कार्यक्रम स्वामी कल्याण देव एस. डी. इंटर कॉलेज,शुक्रताल, मुज़फ्फरनगर में किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन नितिन कुमार […]
सौरभ, काजल तथा आदित्य ने बाजी मारी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lसौरभ, काजल तथा आदित्य ने बाजी मारी बहादराबाद। स्पोर्ट्स अकैडमी दुर्गागढ़ की मैदान पर ब्लॉक खेल कूद प्रतियोगिता नेहरू व केंद्र के सौजन्य से आयोजित हुई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि लक्सर ग्राम के प्रधान बबली देवी तथा अभिषेक चौहान ने उपस्थित होकर किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र […]