Uncategorized

झबरेडा: भाजपा नेता चौधरी मानवेंद्र सिंह ने किए विकास कार्य, नगर पंचायत में छाया बदलाव

झबरेडा: भाजपा नेता चौधरी मानवेंद्र सिंह ने किए विकास कार्य, नगर पंचायत में छाया बदलाव

कस्बा झबरेडा में भाजपा नेता चौधरी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवादी दृष्टिकोण और विकास आधारित राजनीति के सिद्धांतों को साकार करते हुए झबरेडा नगर पंचायत में कई उल्लेखनीय कार्य संपन्न किए गए हैं।

स्ट्रीट लाइटों से रोशन हुए चौक और सड़कें
नगर पंचायत में प्रमुख चौकों, जैसे किसान चौक, अमर जवान चौक, और झंडा चौक, को स्ट्रीट लाइटों से रोशन किया गया है। इन लाइटों ने न केवल सुरक्षा बढ़ाई है बल्कि रात के समय आवागमन को भी सुगम बनाया है। मंगलौर रोड और रविदास मंदिर क्षेत्र में भी इस पहल का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।

पेयजल सुविधाओं का विस्तार
झबरेडा में पेयजल समस्या को हल करते हुए नए नलों का निर्माण करवाया गया है। इस कदम से स्थानीय निवासियों को साफ और सुलभ पानी उपलब्ध हो रहा है। यह कार्य नगर पंचायत के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

रेलवे सुविधा और अन्य कार्यों पर ध्यान
रेलवे क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं का विकास सुनिश्चित किया गया है। चौधरी मानवेंद्र सिंह ने स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।

भाजपा की मजबूत नेतृत्व क्षमता का उदाहरण
चौधरी मानवेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास आधारित दृष्टिकोण को आत्मसात करते हुए झबरेडा में अभूतपूर्व बदलाव किए हैं। भाजपा की नीतियों के तहत यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जो इस कस्बे को विकास के पथ पर अग्रसर कर रही हैं।

झबरेडा नगर पंचायत के इन प्रयासों ने भाजपा की विकासशील राजनीति को और मजबूत किया है और कस्बे को विकास का नया चेहरा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *