झबरेड़ा के वार्ड 7 से सभासद पद के प्रत्याशी शुभम गोयल लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट लेने की अपील कर रहे हैं चुनाव का विगुल बच चुका है वही तमाम नगर पंचायत झबरेड़ा चुनाव लड़ने के इच्छुक हर प्रत्याशी अपने वार्ड में पूरे दम खम के के साथ चुनावी मैदान में है और अपनी अपनी जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं इस चुनाव में शाम दाम दंड भेद की नीति अपनी जा रही है और हर वार्ड वार्ड 7 के सभी मोहल्लों को अपने पक्ष में बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इन सबके बीच बीच मुद्दे भी खूब जोर-जोर से उठाया जा रहे हैं ऐसे में नगर पंचायत झगड़ा में भी वार्ड नंबर 7 मैंने पहले भी कार्य करवाए हैं जो कार्य अधूरे रह रहे हैं जनता का आशीर्वाद रहा तो मैं अधूरे कार्य पूरा करूंगा
Related Articles
देवभूमि प्रेस क्लब बहादराबाद एसोसिएशन की बैठक आहूत, एसओ ने सहयोग की अपील की
देवभूमि प्रेस क्लब बहादराबाद एसोसिएशन की बैठक आहूत, एसओ ने सहयोग की अपील की l बहादराबाद 23 जून ( महिपाल ) देवभूमि प्रेस क्लब बहादराबाद एसोसिएशन की एक बैठक बहादराबाद कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा ने पत्रकारों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग की अपील की। प्रेस क्लब […]
क्षेत्र पंचायत समिति का परिचय सम्मलेन आयोजित l
क्षेत्र पंचायत समिति का परिचय सम्मलेन आयोजित lबहादराबाद 18 अक्टूबर ( महिपाल शर्मा ) खंड विकास कार्यालय बहादराबाद के सभागार में आज नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का परिचय सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी ने सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हमें जनता ने चुन कर भेजा है, हमारा कर्तव्य […]
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का घर घर जाकर महा संपर्क अभियान
रिपोर्ट सलीम फारुकी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का घर घर जाकर महा संपर्क अभियानमहा संपर्क अभियान के तहत आज मंगलौर में विधानसभा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे के इंतजार हुसैन के नेतृत्व में घर-घर जनसंपर्क किया गया और लोगों से 2024 में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए समझाया गया मोदी जी के 9 साल पूरे […]