Uncategorized

समाजवादी पार्टी पीडीए चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी से होंगे जोर शोर से-ज़िया चौधरी

समाजवादी पार्टी पीडीए चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी से होंगे जोर शोर से-ज़िया चौधरी

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पीडीए चर्चा कार्यक्रम की बनाई रणनीति
मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में सम्पन्न हुई।
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार से किसान मजदूर नौजवान महिलाएं सभी त्रस्त है वंही भाजपा सरकार मूल मुद्दों को दबाने के लिए नफरत के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। देश ओर प्रदेश का भाईचारा बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को सुरक्षित रखने से चलेगा। ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के अपमान व संविधान,आरक्षण की रक्षा तथा पीडीए के अधिकारों की जन जागृति के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा 27 जनवरी से सभी विधानसभाओं के सभी सेक्टर में समाजवादी पार्टी पीडीए चर्चा कार्यक्रम कराए जाकर प्रदेश में भाईचारा सौहार्द को मजबूत करते हुए पीडीए की आवाज़ बुलंद की जाएगी।
मीटिंग को मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी शमशेर मलिक,धर्मेन्द्र सिंह नीटू,सुरेशपाल प्रजापति,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी,डॉ अविनाश कपिल,सपा नेता माजिद सिद्दीकी, चौधरी यशपाल सिंह, सचिन पाल,पवन पाल,सुमित पंवार बारी,रोहित चौधरी, चौधरी मेहरबान, बालेन्द्र मौर्य,बालमुकुंद ग्रेड रामपाल सिंह पाल द्वारा सम्बोधित किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सभासद अन्नू क़ुरैशी,सभासद शहजाद चीकू,सभासद नदीम खान,सभासद सुंदर सिंह,सभासद हसीब गौर सभासद नौशाद पहलवान,सभासद सलीम राणा,सपा नेता इमलाक प्रधान,रमेशचंद्र शर्मा,रेशु शर्मा एडवोकेट,सुशीला देवी, हाजी गुफरान, श्यामसुंदर,फिरोज अख्तर,फहीम अहमद, हाजी इकबाल, डॉ अलीशेर अंसारी,ऐश मौहम्मद मेवाती,राहुल रानियां,सलीम अंसारी, वसीम राणा,नेपाल सिंह प्रधान, शादाब राणा, जाउल चौधरी, फिरोज अख्तर, हुसैन राणा, नदीम राणा, नरेश पाल,चौधरी फरमान, मुकेश वशिष्ठ,दुर्गेश पाल,जोनी अरोरा,संजय गुर्जर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *