हरिद्वार ज्वालापुर वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर में भाजपा चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर में अपने प्रत्याशी आकिब मंसूरी के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी किरण जैसल और हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने संयुक्त रूप से कार्यालय का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “त्रिमूर्ति नगर की जनता आकिब मंसूरी को भारी मतों से विजयी बनाएगी। भाजपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस घबराई हुई है। भाजपा कार्यकर्ता जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं।”
भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा, “मैं हरिद्वार की बेटी हूं और पिछले 10 वर्षों तक पार्षद के रूप में जनता की सेवा की है। अब पार्टी ने मुझे मेयर पद का प्रत्याशी बनाकर आप सभी का आशीर्वाद लेने भेजा है। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।”
प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने कहा, “भाजपा की जीत सुनिश्चित है। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम करना होगा ताकि हम सभी 60 पार्षदों के साथ मेयर पद का चुनाव भी जीत सकें।”
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें संजीव सैनी, अनिल सैनी, प्रिंस लोहाट, राज कुमार, हर्ष सैनी, आसिफ मंसूरी, नौशाद मंसूरी, शाहनवाज मंसूरी, शहराज मंसूरी, शादाब सलमानी, सज्जाद गॉड, जावेद मंसूरी सहित अनेक प्रमुख नाम शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने जनता से भारी समर्थन की अपील की। इस अवसर पर भाजपा ने अपने संगठित कार्यशैली और मजबूत जनाधार का प्रदर्शन किया। त्रिमूर्ति नगर में इस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद से क्षेत्र में चुनावी हलचल और तेज हो गई है।