झबरेडा नगर निकाय चुनाव: 23 जनवरी को मतदान, 25 जनवरी को आएंगे नतीजेझबरेडा नगर पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो गया है। 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दल जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। सड़कों पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की रैलियां और जनसंपर्क अभियान तेज हो गए हैं।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।बीजेपी की ओर से वरिष्ठ नेता चौधरी मानवेंद्र सिंह ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “झबरेडा नगर पंचायत की सीट पर हमारी पार्टी ने पहले भी जीत दर्ज की है, और इस बार भी जनता का समर्थन हमारे साथ है। हमें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में भी जीत हमारी ही होगी।”अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हुए हैं। हर कोई मतदाताओं को लुभाने के लिए वादों और विकास योजनाओं का भरोसा दिला रहा है।झबरेडा के मतदाताओं की नजर अब 23 जनवरी को मतदान पर और 25 जनवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी है। चुनावी माहौल के साथ-साथ नगर में उत्साह और उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।
Related Articles
एस एस पी एवं जिलाधिकारी के आश्वासन पर थाना बहादराबाद में चल रहा धरना स्थगित l
एस एस पी एवं जिलाधिकारी के आश्वासन पर थाना बहादराबाद में चल रहा धरना स्थगित lबहादराबाद 23 अक्टूबर ( महिपाल ) पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत द्वारा तीन दिन से थाना परिसर में धरना दिया जा रहा था, जिसमें पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रदीप टम्टा, राव अफाक अली, […]
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी(अगलाड़) थत्यूड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी(अगलाड़) थत्यूड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की विभिन्न विकास योजनाओं के तहत लगभग 126.58 […]
अलीपुर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस मे वर्क शॉप एवं पुस्तक विमोचन तथा वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lअलीपुर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस मे वर्क शॉप एवं पुस्तक विमोचन तथा वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान, राष्ट्रीय महासचिव डॉ एन एस टाकुली, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश चौहान, प्राचार्या डॉ वी एल […]