झबरेड़ा में आजाद समाज पार्टी का दमखम, जैनब अंसारी और सरफराज अंसारी मैदान मेंझबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है। पार्टी ने जैनब अंसारी और सरफराज अंसारी के नेतृत्व में एक बार फिर झबरेड़ा की सीट जीतने का दावा किया है। साथ ही, झबरेड़ा नगर पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी जैनब अंसारी के समर्थन में भी माहौल बनाया जा रहा है।जनसंपर्क में बढ़ी सक्रियतासरफराज अंसारीने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाकर आजाद समाज के पक्ष में समर्थन जुटाने की मुहिम तेज कर दी है। दोनों नेता घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उन्हें आजाद समाज पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं।विकास कार्यों पर भरोसासरफराज अंसारी का कहना है कि आजाद समाज पार्टी ने हमेशा जनता और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, “हमने झबरेड़ा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है, जिनका सीधा लाभ जनता को मिलेगा है। इस बार भी जनता आजाद समाज पार्टी पर भरोसा जताएगी।”जैनब अंसारी ने कहा, “हमने झूठे वादों की राजनीति से ऊपर उठकर जमीनी स्तर पर काम किया है। जनता ने आजाद समाज पार्टी के केतली को भी मजबूती दे और इस बार भी हमारा काम और ईमानदारी ही हमारी जीत की कुंजी बनेगी।”आजाद समाज पार्टी समर्थकों का उत्साहआजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कहना है कि जैनब अंसारी की ईमानदार छवि और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। झबरेड़ा में आजाद समाज पार्टी के मजबूत प्रदर्शन ने विपक्ष की चिंता बढ़ा दी है।झबरेड़ा में आजाद समाज पार्टी का भरोसाआजाद समाज पार्टी का मानना है कि जनता का आशीर्वाद और समर्थन इस बार भी उनके साथ होगा। जैनब अंसारी को झबरेड़ा की जनता ने आशीर्वाद दिया है तो अबकी बार जीत हमारी होगी
Related Articles
नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार एक के बाद एक नशा तस्करों की कमर तोड़ती जा रही हरिद्वार पुलिस हरिद्वार पुलिस के अभेद्य चक्रव्यूह में एक-एक कर, फना हो रहे हैं नशे के बड़े सौदागर 50 ग्राम स्मैक के साथ एक दबोचा जब पूरी टीम एक इकाई के […]
लक्सर ब्लॉक के अधिकारियों पर जनता के साथ भेदभाव व कार्य नहीं करने का अभिषेक चौहान ने लगाया आरोप।
रिपोर्ट लक्सर संवाद दाता लक्सर ब्लॉक के अधिकारियों पर जनता के साथ भेदभाव व कार्य नहीं करने का अभिषेक चौहान ने लगाया आरोप। आपको बता दे अभिषेक चौहान द्वारा लक्सर ब्लॉक के कार्यों की आरटीआई डाली थी। जिसमें उन्होंने कुछ अधिकारियों को भ्रष्ट बताते हुए कहा की अधिकारी जनता के साथ भेदभाव करते हैं और […]
अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों / और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने जाने के लिए, जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन […]