रुड़की।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने रुड़की नगर निगम से मेयर का चुनाव लड़ रही अपनी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता के साथ आसफनगर क्षेत्र में संपर्क कर लोगों से मतदान करने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया तथा उन्हें फूल-मालाओं एवं नोटों की माला पहनाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यहां पर नालियों की,जल निकासी की तथा सफाई की व्यवस्था उचित नहीं है,जिसे जनता के सहयोग से यदि इस बार हमें सेवा करने का अवसर मिला तो उक्त् समस्त समस्याओं का निदान उनके द्वारा किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि आसफनगर क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को रुड़की नगर निगम में जुड़े हुए अभी पांच सात वर्ष हुए हैं,किंतु इन वर्षों में यहां का विकास नगण्य है,जिसे देखकर मुझे बड़ा दुख होता है कि आज भी इस क्षेत्र के निवासी विकास की किरण से कोसों दूर हैं।उन्होंने कहा कि मैं तथा मेरी धर्मपत्नी केवल क्षेत्र के विकास करने के लिए नगर निगम के चुनाव मैदान में उतरी हैं और क्षेत्र की जनता ने यदि उन्हें अपना प्यार और सहयोग दिया तो वह अपने किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।आसफ नगर पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्होंने गुरु रविदास मंदिर तथा वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर विकास चौधरी,डॉक्टर विपिन सिंह,बिट्टू शर्मा,हेमेंद्र चौधरी,सेठपाल परमार,मोहित त्यागी, सुधीर चौधरी,सुमित चौधरी,वीरेंद्र सिंह अवाना,शुभम चौधरी,दीप सिंह, अरविंद कुमार,विनोद कुमार,राजपाल सिंह,चंचल प्रधान,ऋषिपाल प्रधान, सुधीर चौधरी,अशोक कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Related Articles
राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 में द्वितीय चरण की जनपद को आवंटित एकल प्रतियोगिता अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में ताईक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम परिसर अन्तर्गत् निर्मित बहुउद्देशीय हाॅल, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया।
दिनाँक 20.01.2024 को राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 में द्वितीय चरण की जनपद को आवंटित एकल प्रतियोगिता अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में ताईक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम परिसर अन्तर्गत् निर्मित बहुउद्देशीय हाॅल, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में आज प्रातः से ही मैचों का […]
पटाखा गोदाम में हुए अग्निकांड में मदद के लिए आगे आए लोगों को समाजसेवियों द्वारा किया गया सम्मानित।
पटाखा गोदाम में हुए अग्निकांड में मदद के लिए आगे आए लोगों को समाजसेवियों द्वारा किया गया सम्मानित। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली रुड़की।गत दिवस रुड़की के मोहल्ला कानूनगोयान स्थित पटाखा गोदाम में हुए भीषण अग्निकांड में मदद करने वाले निकटवर्ती रामपुर निवासी मोहम्मद फरमान का समाजसेवियों द्वारा सम्मान किया गया।अग्नि कांड के समय पास से […]
सावन की पहली बरसात से दुकानों सहित आबादी में भरा पानी,सड़क बनी नदी तो गलियां बनी तालाब,रामपुर चुंगी का है बुरा हाल
सावन की पहली बरसात से दुकानों सहित आबादी में भरा पानी,सड़क बनी नदी तो गलियां बनी तालाब,रामपुर चुंगी का है बुरा हाल रुड़की।नगर निगम रूड़की क्षेत्र अंतर्गत इमली रोड़,रामपुर चुंगी व दून स्कूल रोड स्थित कई दुकानों सहित आबादी वाले क्षेत्र में सावन की हुई पहली बारिश का पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो […]